महाराष्ट्र के मंत्रालय के बाहर दो महिलाओं ने उनकी शिकायतों पर कार्रवाई की मांगों को लेकर आत्महत्या कर ली है। पहली घटना के दूसरे ही दिन मौत की खबर सामने आई थी अब दूसरी लगभग सप्ताह भर बाद इलाज के दौरान मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। Maharashtra Shocker
नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई– महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय “मंत्रालय” के बाहर जहर खाने वाली एक 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान पुणे में मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसके पहले उसी दिन जमीनी विवाद को लेकर जहर खाने वाली महिला का अगले दिन मुंबई के अस्पताल में मौत हो गई थी। 27 मार्च को दोनों महिलाओं ने अपने शिकायतों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सचिवालय के सामने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
मंत्रालय के सामने आत्महत्या..
पुलिस के अनुसार पुणे के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मृतका की पहचान नवी मुंबई की 45 वर्षीय संगीता धावरे के रूप में हुई है जिन्होंने 27 मार्च को सचिवालय के बाहर जहर खा लिया था। महिला के पति का एक सर्जरी के दौरान पैर काटना पड़ा था। जिसके खिलाफ डॉक्टर की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग कर रही थी। महिला का पति पुलिस कांस्टेबल है। पुलिस ने बताया कि धावरे का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

वहीं 27 मार्च को दूसरी महिला की मौत भी मंत्रालय के बाहर अपनी शिकायतों पर कार्रवाई को लेकर जहर खाने से हुई है। महाराष्ट्र के धुले जिले की शीतल गाडेकर ने धुले एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के एक भूखंड से जुड़े विवाद को लेकर 27 मार्च को राज्य सचिवालय के बाहर जहर खा लिया था। उनकी अगले दिन मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: 240 करोड़ का झांसा 30 लाख की ठगी और अपहरण Mumbai police
शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई यह तो आम बात थी
शिकायत पर करवाई ना होने पर कोई जान देगा …. यह नहीं सोचा था.