Mumbai- आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने लगाई रोक

मुंबई पुलिस ने शहर में आतंकी हमले के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश। ड्रोन कैमरा, रिमोट कंट्रोल, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट या पैरा ग्लाइडर्स जैसी और चीजों के इस्तेमाल पर भी रोक। (Threat of terrorist attack, Mumbai police stopped Drone Camera, Remote Control, Micro Light Aircraft, Para Gliders, Para Motors, Hand Gliders, Hot Air Balloon)

इस्माईल शेख
मुंबई-
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आंतकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। शहर में त्यौहारी सीजन के चलते भारी बंदोबस्त की व्यवस्था की गई है। इसी के बीच मुंबई पुलिस ने राज्य में आंतकी खतरे की आशंका जताई है। पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस की तरफ से सभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी, एसीपी, डीसीपी, बृहन्मुंबई महानगर पालिका के सभी वार्ड ऑफिस और तहसील कार्यालय को भी सतर्क करते हुए, सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं। (Threat of terrorist attack, Mumbai police stopped Drone Camera, Remote Control, Micro Light Aircraft, Para Gliders, Para Motors, Hand Gliders, Hot Air Balloon)

देश में त्यौहारी सीजन

पूरे देश में बहुत जल्द नवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा, जिसके चलते कई जगह पंडाल लगाए जा रहे हैं। नवरात्र महोत्सव के गरवा और डांडिया रास के कार्यक्रमों में लाखों की भीड़ उमड़ती है। इसी बीच मुंबई में आतंक का खतरा मंडरा रहा है। यह संभावना जताई जा रही है कि कुछ एंटी सोशल एलिमेंट या आतंकवादी आम लोगों के बीच छुपे हुए हो सकते हैं और इससे जान-मान का खतरा हो सकता है। (Threat of terrorist attack, Mumbai police stopped Drone Camera, Remote Control, Micro Light Aircraft, Para Gliders, Para Motors, Hand Gliders, Hot Air Balloon)

Advertisements

किराएदारों पर है पुलिस की नज़र ..

पुलिस ने आशंका जताई है कि आतंकवादी आम लोगों के साथ किरायेदार की तरह भी रह रहे हो सकते हैं और उनके कई खौफनाक इरादे हो सकते हैं। इसके चलते मुंबई पुलिस ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं, खासतौर पर मकान मालिक और किराएदारों को आगाह किया गया है। मकान मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि अगर कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखे या किसी व्यक्ति पर आतंकी होने का शक हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। (Threat of terrorist attack, Mumbai police stopped Drone Camera, Remote Control, Micro Light Aircraft, Para Gliders, Para Motors, Hand Gliders, Hot Air Balloon)

मुंबई पुलिस की सलाह ..

आतंकी खतरे के बीच मुंबई पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश में लगी है। पुलिस सभी होटल, टूरिस्ट गेस्ट हाउस और मकान मालिकों को निर्देश दे रही है। निर्देश में कहा जा रहा है कि उनके पास रहने के लिए आए गेस्ट या किरायेदार की पूरी जानकारी मुंबई पुलिस की सिटीजन पोर्टल साइट पर दर्ज करनी होगी। इसका पालन नही करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। साथ ही अगर मालिक अपनी प्रॉपर्टी किसी विदेशी व्यक्ति को कमर्शियल काम के लिए किराए पर दे रहे हैं, तो उस व्यक्ति का नाम, देश, पासपोर्ट डिटेल, वीजा डिटेल के साथ-साथ वैलिडिटी डेट अच्छे से चेक करने की सलाह दी गई है। (Threat of terrorist attack, Mumbai police stopped Drone Camera, Remote Control, Micro Light Aircraft, Para Gliders, Para Motors, Hand Gliders, Hot Air Balloon)

पुलिस ने लगाई रोक..

पुलिस ने आशंका जताई है कि आतंकी शहर में कानून व्यवस्था खराब करने के लिए बहुत से डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आतंकी वीवीआईपी या भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाकर पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज कर सकते हैं। इसी के चलते मुंबई पुलिस ने कुछ उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, जिनमें ड्रोन कैमरा, रिमोट कंट्रोल, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट या पैरा ग्लाइडर्स ,पैरा मोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स, हॉट एयर बैलून जैसी और चीजें भी शामिल हैं। (Threat of terrorist attack, Mumbai police stopped Drone Camera, Remote Control, Micro Light Aircraft, Para Gliders, Para Motors, Hand Gliders, Hot Air Balloon)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading