NCB के जाल में ऐसे फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन, मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी की जांच में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल

ड्रग्स पार्टी में शामिल होने वालों के कपड़ों की सिलाई और लड़कियों के पर्स के हैंडल, अंडरवेयर की सिलाई में ड्रग्स छुपाए गए थे। NCB अधिकारियों को 4 तरह के ड्रग्स मिले हैं जिनमें MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश शामिल हैं।

इस्माइल शेख
मुंबई
– क्रूज यानी समुंदर के एक जहाज में रेव पार्टी चल रही थी। कॉर्डेलिया द इंप्रेस नाम के क्रूज में चल रही इस रेव पार्टी में ड्रग्स और डीजे का आयोजन किया गया था। शनिवार-रविवार की दरमियान रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पार्टी में रेड कर 10 लोगों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर नाम जाहिर किए हैं। जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई वो यह कि इन हिरासत में लिए गए लोगों में बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है।

NCB की कार्रवाई में पिछले 9 घंटे से आर्यन खान से पूछताछ की जा रही है। आर्यन का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और उनके साथ हुए चैट की जांच की जा रही। आर्यन खान ने पूछताछ में बताया, कि उन्हें वीवीआईपी गेस्ट के तौर पर पार्टी में बुलाया गया था, उन्होंने ड्रग्स लेने की बात भी कबूल की है।

Advertisements

बड़े उद्योगपति की बेटियां भी रेव पार्टी में शामिल

NCB की हिरासत में शामिल आठ लोगों में से दिल्ली के एक बहुत बड़े उद्योगपति की तीन बेटियां भी शामिल हैं। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस पार्टी में शामिल होने वालों के पैंट की सिलाई में, कॉलर की सिलाई में और लड़कियों के पर्स के हैंडल, अंडरवेयर की सिलाई में ड्रग्स छुपाए गए थे! जानकारी के मुताबिक, NCB अधिकारियों को 4 तरह के ड्रग्स मिले हैं, जिनमें MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश शामिल हैं! इस पार्टी के 6 आयोजकों के खिलाफ एनसीबी ने समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

मुंबई ड्रग्स पार्टी क्रुज की तस्वीर

मुंबई टू गोवा ही ड्रग्स पार्टी के लिए क्यों ?

अरब सागर के समुंदर में मुंबई टू गोवा जाते हुए शिप में ड्रग्स पार्टी का आयोजन इसलिए किया गया था ताकि पुलिस का डर ना हो। इस पार्टी में एंट्री फीस के तौर पर 80 हजार से 5 लाख रुपए तक वसूल किए गए थे। इस क्रूज में करीब 2 हजार लोगों के जाने की क्षमता है! लेकिन इस क्रूज में 1 हजार लोग सफर कर रहे थे। इस पार्टी के लिए इन्स्टाग्राम (instagram)जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर निमंत्रण दिया गया था। लोगों को आकर्षक किट देकर इनवाइट किया गया था।

इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से NCB को जानकारी मिली, कि पार्टी में और लोगों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसका फायदा उठा कर बचे हुए मेंबर्स के लिए एंट्री फीस देकर NCB की टीम के अधिकारी भी पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद पूरी छापेमारी के काम को NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की टीम ने अंजाम दिया।

पार्टी का मुख्य आकर्षण शाहरुख खान के बेटे की मौजूदगी थी। बताया जा रहा है कि आर्यन खान को पार्टी में शामिल करवाने वाला अरबाज मर्चंट नाम का शख्स से पूछताछ की जा रही है। उसके शूज से ड्रग्स मिले, पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली से आए थे, वे लोग फ्लाइट से मुंबई आए और फिर क्रूज तक गए।

अधिक जानकारी के मुताबिक, नशा नियंत्रण कक्ष NCB शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत उन 8 लोगों के नाम भी जाहिर कर दिए हैं जिन्हें हिरासत में लिया गया है। इनमें आर्यन खान समेत अरबाज मर्चंट, मुनमुन धमेचा,  नूपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट और ड्रग्स का फुल डोज

शुरुआत में  मुंबई से गोवा जाने वाले इस क्रूज को 2 से 4 अक्टूबर के लिए बुक किया गया था। लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) सूत्र के मुताबिक यह शिप मुंबई से 2 अक्टूबर को 2 बजे निकल कर समुद्र का सफर करते हुए फिर 3 अक्टूबर को मुंबई लौटने वाली थी। इस म्यूजिकल सफर में यात्रियों के एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज तैयार किया गया था। इस क्रूज पर ‘Cray’Ark’ नाम से इवेंट ऑर्गनाइज किया गया था। इन तीन दिनों में यहां पूल पार्टी से लेकर म्यूजिकल परफॉर्मेंस तक होनी थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी ने बताया, कि “क्रूज पर चल रही पार्टी को लेकर शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और शिपिंग मिनिस्ट्री को डिटेल्ड रिपोर्ट कर दी जाएगी। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर हमें करीब 15 दिन पहले एक बेहद गोपनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद 3 दिनों पहले जब यह कंफर्म हो गया कि सूचना बिलकुल पक्की है तो हमने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।” उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके खिलाफ सबूत मिले हैं इसलिए उन्हें हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि जिसका रोल भी सामने आएगा उससे पूछताछ की जाएगी।

अहम जानकारी के मुताबिक, पार्टी शुरू होने से पहले एक 14 पेज का डॉक्यूमेंट भी भेजा गया था, जिसमें कब आना है? क्या करना है? क्या-क्या होगा? और किन चीजों पर मनाही ये सब लिखा था। इस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को 2 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आना था। इसमें उन सभी 25 कलाकारों के नाम भी थे जो इस पार्टी में परफॉर्म करने वाले थे। इसके साथ ही इसमें साफ-साफ ‘ड्रग्स और अवैध पदार्थ’ लाने की मनाही थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने, रेड जिस अधिकारी समीन वानखेड़े के नेतृत्व में अंजाम दिया है, वे पहले भी बॉलिवुड से जुड़े ड्रग्स रैकेट को प्रकाश में ला चुके हैं। खास कर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस के बाद उन्होंने फिलहाल बॉलीवुड पर ही हहअपना फोकस रखा हुआ है। इस संबंध में पुलिस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर से लेकर अर्जुन रामपाल तक से कड़ी पूछताछ कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट भी किया गया था।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading