इस्माईल शेख
मुंबई– सड़क पर राह चलते लोगों को निशाना बनाने वाले दो बदमाशों को बोरिवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैदराबाद से हथकड़ी लगाकर दोनों को मुंबई लाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ मोहम्मद यूसुफ शेख और इरफान अकरम खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल मोटर बाईक पल्सर 200 और आईफोन 13 प्रो बरामद किया है।
बोरिवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनांद मधुकर सावंत ने जानकारी देते हुए बताया, कि गिरफ्तार आरोपी इरफान अकरम खान पर मुंबई के कई पुलिस थानों में चैन और मोबाइल फोन स्नैचिंग का केस दर्ज। उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि इन आरोपियों ने मुंबई में और कितने मोबाइल फोन और कीमती सामान ज़ब्त किया हैं।
पुलिस को मिली शिकायत..
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनांद मधुकर सावंत ने बताया, कि दोनों चोर मोटर बाईक पर आते थे और सड़क पर राह चलते नागरिकों के मोबाइल फोन और किमती सामान छीन लेते थे। एसे ही दोनों आरोपी मोटर बाईक से 9 मई की रात 10 बजे बोरीवली के सुमेर नगर पहुंचे। इस समय मोबाइल फोन पर बात कर रहे 25 वर्षीय युवक से आईफोन 13 प्रो मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पीडित युवक बोरीवली पुलिस थाने पहुंचकर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात..
शिकायत दर्ज होते ही बोरीवली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के हैदराबाद में होने की जानकारी मिली। गिरफ्तारी के लिए बोरीवली पुलिस की एक टीम हैदराबाद गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुंबई ले आई। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
नालासोपारा का एक और चेन स्नैचर गिरफ्तार
बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से मंगलसूत्र व सोने की चैन छीन कर फरार हुए आरोपी को विरार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, कि सोने की चैन चोरी करते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। विरार क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदाख की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार आरोपी ने अरनाला, तुलिंज, विरार पुलिस थाने अंतर्गत तीन जुर्म कबूल किया हैं। गिरफ्तार चोर की पहचान शाहिद अब्दुल सत्तार कपाड़िया के रूप में हुई है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.