आधी रात को बहू के कमरे से आवाजें आ रही थी। ससुर ने जब खिड़की से देखा तो आवाक रह गया। देखा कि बहू अपने कमरे में गांव के एक युवक के साथ रंगरलियां मना रही थी। शोरशराबा हुआ तो युवक धमकाते हुए वहां से भाग निकला। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। (There was a sound coming from the room at midnight, the father-in-law peeped through the window and saw the daughter-in-law having fun with her lover, know what happened next)
Crime News: आधी रात को बहू के कमरे से आवाज आ रही थी। ससुर ने जब खिड़की से झांककर देखा तो बहू अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी। ससुर ने दोनों को रंगेहाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद ससुर ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की है। (There was a sound coming from the room at midnight, the father-in-law peeped through the window and saw the daughter-in-law having fun with her lover, know what happened next)
कब की है घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के मैनपुरी जिले में औंछा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने रविवार को पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि 22 दिसंबर की रात को वह नीचे अपने कमरे में सो रहा था। बहू छत पर बने अपने कमरे में सो रही थी। देर रात को जब वह किसी काम के लिए छत पर गया तो वहां खुसुर-फुसुर की आवाज आ रही थी। जब खिड़की से झांककर देखा तो गांव का ही रहने वाला एक युवक उसके बहू के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। ससुर ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि वह युवक बहू के साथ गलत काम कर रहा था। (There was a sound coming from the room at midnight, the father-in-law peeped through the window and saw the daughter-in-law having fun with her lover, know what happened next)
Mumbai: जैन मंदिर विवाद के बाद BMC अधिकारी का तबादला
आरोपी का घर पर आना-जाना
पुलिस रिपोर्ट में वृद्ध व्यक्ति ने कहा कि आरोपी युवक ने उसे देखा तो गाली गलौज करने लगा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से भाग निकला। शिकायतकर्ता ससुर ने बताया कि आरोपी का उसके घर पर आना-जाना है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी है। (There was a sound coming from the room at midnight, the father-in-law peeped through the window and saw the daughter-in-law having fun with her lover, know what happened next)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.