संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – जिस घर मे बुजुर्ग पती और पत्नी अकेले रहते हो, उन्हें कमजोर जानकर चोर अपना निशाना बना लेते हैं, ऐसी ही एक खबर कांदिवली के चारकोप से है, इस घटना मे मुंबई पुलिस फिल्मी अंदाज मे हिरो का किरदार करती देखी गई है! यहां चोर कोई और नही बलकी एक सुफिस्टिकेटड़ कहलाने वाली 43 वर्षिय महिला है, जो मुहल्ले मे रह कर बूढ़े दमपत्ती का तिजोरी साफ कर गई थी, इस घटना से बूढ़े दमपत्ति पुलिस को शिकायत करने के बजाय ख़ौफजदा थे, कारण वह लोग अकेले रहते थे, जो खुद को कमजोर समझते थे!
मुंबई पुलिस, परिमंडल 11 के क्राईम यूनिट के पुलिस कर्मियों ने आगे बढ़कर दोनों बुजूर्गों को भरोसा दिलाया, जिसके बाद मामला दर्ज करवाया गया और जांच मे पता चला की किसी ने घर के मुख्य द्वार का ड्यूब्लिकेट चावी बनाकर घर की अलमारी मे रखे जेवरात चुराए है!
मामले की जांच करते हुए क्राईम ब्रांच ने 38 वर्षिय श्रीमती रुचिता सचिन तन्ना को हिरासत मे लेकर पुछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया जिसमे 5 लाख 50 हजार के गहने ज्वैलर के दुकान से हस्तगत किए गए मामले की कड़ी मे ज्वैलर दुकानदार चोर को मदद कर रहा था, 43 वर्षिय दिपक हस्तीमल सरकारीसा को चोरी के गहने खरीदकर पिघलाने के जुर्म मे धारा 411,201 भा.द.वी. के तहत गिरफ्तार किया गया है !
चारकोप पुलिस मे गु.र.क्र. 191/2019 की धारा 454,457 और भादवी 380 के तहत गिरफ्तार रुचिता सचिन तन्ना ईलाके मे भाड़े की दुकान लेकर चश्मे की दुकान चलाती थी, जिसके खिलाफ अंधेरी पुलिस थाने मे गु.र.क्र. 573/2010 भा.द.वी. की धारा 382 के तहत मामला दर्ज है! मामले की जांच फिल्हाल चारकोप पुलिस कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.