Mumbai Airport पर सक्रिय हुआ चोरों का गैंग

Live News On Indian fasttrack (Electronic Media)

Mumbai Airport पर चोरों का कोई गैंग सक्रिय होने की जानकारियां प्राप्त हो रही है। मुंबई से मदुरई के लिए यात्रा करने वाली एक दंपत्ति के गहने और पैसे चुरा लिए गए। शिकायत पर पुलिस भी कार्रवाई का आश्वासन देकर जांच में समय व्यतीत कर रही है।

इस्माईल शेख
मुंबई-
अपने पिता की मौत पर जल्द अपने गांव जाने के लिए कांदिवली के रहने वाले अब्जीबा रविरामन देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ 17 दिसंबर 2022 को मुंबई एयरपोर्ट से स्पाइस जेट (Spice jet) की फ्लाइट पकड़ी। मदुरई एयरपोर्ट पर पता चला कि बैग में से 4.5 तोला सोने के गहने और 50 हजार रुपये कैश किसी ने चुरा लिया है । इसकी शिकायत करने पर मदुरई एयरपोर्ट ने वहां जांच कर बताया, कि आपके बैग में से मुंबई एयरपोर्ट पर चोरी हुई है। इसकी मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी को उन्होंने रिपोर्ट भी कर दी।

//indian-fasttrack.com/2023/02/27/drivers-health-deteriorated-in-moving-vehicle-accident-averted
Indian fast track News

लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर पूछा गया तो बताया, कि आप इसकी शिकायत पुलिस से करो, इसके बाद ही आपकी सहायता की जाएगी। शिकायतकर्ता देवेंद्र का कहना है, कि सहार पुलिस ने हमारी मदद नहीं की। सिर्फ इतना कह कर भेज दिया, कि जांच के बाद आपको बुलाया जाएगा। लगातार 15 दिनों तक पुलिस जांच का बहाना करती रही।

Advertisements
Mumbai, airport, Spice jet, मुंबई से मदुरई, चोर गैंग, पुलिस, एयरपोर्ट,
Spice jet Airline file photo

Mumbai Airport पर सक्रिय हुआ चोरों का गैंग..

आखिरकार आला अधिकारियों से लिखित शिकायत करने के बाद सहार पुलिस ने बुला कर जवाब दर्ज किया और मुंबई एयरपोर्ट का सीसीटीवी फुटेज देखकर बताया, कि ‘आपका सोना दिखाई दे रहा है लेकिन पैसों का पता नहीं चल रहा। सोना तो आपको मिल ही जाएगा।’ यह कहकर भी लगभग 3 महीने के आसपास का समय बीत चुका है लेकिन सहार पुलिस एक भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच का बहाना बनाई हुई है। ना इस में कोई गिरफ्तारी और ना ही रिकवरी बता रही है।

Spice jet में हुई चोरी..

इस घटना से साफ पता चलता है कि मुंबई एयरपोर्ट पर कोई चोरों का गैंग काम कर रहा है। जिसकी पकड़ मुंबई पुलिस में तैनात किसी पुलिसकर्मी से बराबर की बनी हुई है। मुंबई पुलिस को चाहिए कि इसकी आला अधिकारियों की निगरानी में जांच कराकर खुलासा किया जाय और एयरपोर्ट अथॉरिटी को चाहिए कि यात्रियों के साथ होने वाले ऐसी घटनाओं पर खुद भी जांच करें तो और चोरों के इस गैंग को बाहर का रास्ता दिखाएं। इसके पहले भी स्पाइस जेट (Spice jet) के कर्मचारियों की कई शिकायतें मिलती रही है। लेकिन इस बार चोरों की गैंग ने मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की ही पोल खोल कर रख दी है।

Live News On Indian fast track (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading