इस्माईल शेख
भिवंड़ी- महाराष्ट्र राज्य के भिवंड़ी शहर के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान दिखाई दे रहे है! जब कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी एवं शिवसेना पार्टी के साथ मिलकर मित्र दलों ने राज्य में अघाड़ी की सरकार बनाई हुई है और राज्य के मुखिया के रुप मे मुख्यमंत्री के पद पर शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे को पदभार सौंपा गया है!
पिछले कुछ दिनों से भिवंड़ी निजामपुर शहर महानगर पालिका कार्यालय पर आने वाले लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा आम है कि राज्य का मुख्यमंत्री आखिर कौन ? यहां कार्यालय के भीतर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान की तस्वीर लगाई गई है! दूसरी तरफ हर ओर माननीय मुख्यमंत्री उद्धव साहब ठाकरे का स्लोगन “माझा कुटुंब माझी जबाबदारी” के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं!
भिवंड़ी निजामपुर शहर महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी पडसूळे से पूछे जानेपर उन्होंने बताया, कि इन तस्वीरों को बांधकाम विभाग द्वारा कई सालों पहले लगाया गया था! पर पिछले लगभग 10 वर्षों से पदों का बदलना जारी है, लेकिन तस्वीर वही टंगी हुई है! ऐसे में लोगों के बीच गैर समज उत्पन्न हो रहा है! महानगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग है, कि जल्द से जल्द राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर बदल दी जाए! या उन तस्वीरों को ही हटा दी जाए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.