Kavya Praveen Thapar Arrested: टोलीवुड (Tollywood) अभिनेत्री काव्या प्रवीण थापर (Kavya Praveen Thapar) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गुरुवार की सुबह जुहू पुलिस की महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। नशे की हालत में मारपीट करती हुई मिली काव्या।
मुंबई पुलिस के परिमंडल (Zone) 9 के पुलिस उपायुक्त (DCP) मंजुनाथ शिंगे ने बताया, कि पुलिस कंट्रोल को सुबह एक एक्सीडेंट को लेकर फोन आया था, जिसमें एक महिला के हंगामा किए जाने की जानकारी दी गई थी! जिसके तुरंत बाद निर्भया पथक और दूसरी टीम मौके पर पहुंची, जहां पर काव्या ने महिला पुलिसकर्मी के साथ गालीगलौज की और फिर एक महिला पुलिस अधिकारी का कॉलर भी पकड़ लिया और मारपीट की, वहीं मारपीट के आरोप में फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।”
जुहू में हुई मारपीट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, काव्या की गाड़ी का एक्सीडेंट्स जुहू के JW मेरियोट होटल के सामने हुआ और काव्या वहां लोगों से झगड़ा कर रही थी साथ ही वो होश में भी नही लग रही थी। जुहु पुलिस ने काव्या के ख़िलाफ़ भा.द.स. (IPC) की धारा 353, 332, 504, 427 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने उसे जेल कस्टडी में भेज दिया है।
साऊथ की फिल्मों में किया है काम
बता दें कि मनोरंजन के क्षेत्र में थापर का पहला काम एक हिंदी लघु फिल्म थी जिसका शीर्षक तत्काल था। इसके अलावा वह पतंजलि, मेकमाईट्रिप और कोहिनूर सहित विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी तेलुगु फिल्म ई माया पेरेमिटो 2018 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म उनकी पहली तेलुगु फिल्म थी। इसके बाद उनकी तमिल फिल्म मार्केट राजा एमबीबीएस रिलीज हुई। फिलहाल काव्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया है। पुलिस ने उनके नशे की हालत में मिलने की बात पर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.