Shahrukh Meets Aryan: ऑर्थर रोड जेल आर्यन से मिले शाहरुख, बदल गए जेल के नियम

Shahrukh Khan Meets Aryan: आज से पहले तक कोरोना संकट का दौरान रहा। जिसको लेकर कैदियों और उनके परिजनों या वकीलों के बीच प्रत्यक्ष मुलाकात पर रोक थी। लेकिन अब परिजन कैदियों से मिल सकते हैं। शाहरुख और आर्यन की पहली मुलाकात से शुरू हुई नई नियमावली, जाने क्या है बदलाव और कैसे रही शाहरुख और आर्यन की मुलाकात ? Mumbai cruise drug case

इस्माइल शेख
मुंबई-
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने गुरुवार, आज मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drug case) में मुंबई की ऑर्थर जेल (Arthur Road Jail) में बंद अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 15 से 17 मिनट तक मुलाकात हुई। आर्थर रोड जेल अथॉरिटी ने आज ही अपने नियमों में बदलाव करते हुए कैदियों और उनके परिजनों या वकीलों के बीच प्रत्यक्ष मुलाकात को इजाजत दी है। इस वजह से ही शाहरुख खान 17 दिनों तक अपने बेटे आर्यन से नहीं मिल पा रहे थे। शाहरुख खान और आर्यन के बीच जेल में यह पहली मुलाकात रही जिसके बाद आम कैदी और परिजनों को मिलने का मौका दिया जा रहा है।

आप को बता दें, कि आज से पहले तक कोरोना संकट काल के दौरान कैदियों और उनके परिजनों या वकीलों के बीच प्रत्यक्ष मुलाकात पर रोक थी। लेकिन अब परिजन कैदियों से मिल सकते हैं। अधिक जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट काल के दौरान जेल में सजा काट रहे कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए बाहरी लोगों से संपर्क को काट दिया गया था। कोई भी परिजन या वकील किसी भी कैदी या अंडर ट्रायल कैदी से आमने-सामने मुलाकात नहीं कर सकते थे, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद एक नया रास्ता निकाला। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऑनलाइन मीटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जेलो को को दिए हैं।

Advertisements

जेल में मोबाइल फोन..

कोर्ट के निर्देशानुसार आर्थर रोड जेल में 11 मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे। इन मोबाइल फोन्स में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जेल में सजा काट रहे कैदी अपने परिजन से बात कर सकते थे। एक हफ्ते में एक बार 5 से 10 मिनट के लिए हर कैदी को यह इजाज़त मिलती थी। पिछले हफ्ते ही शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन से मोबाइल वीडियो कॉलिंग के जरिए 10 मिनट बात की थी।

मुलाकात के समय जेल का माहौल..

लेकिन 21 अक्टूबर गुरुवार, आज से परिजन जेल में बंद कैदी से आमने सामने बात कर सकते हैं। जांच के लिए आधार कार्ड और अन्य डॉक्युमेंटस दिखाकर प्रवेश मिलता है। बातचीत के लिए 5 से 15 मिनट समय दिया जाता है। बातचित के दौरान दोनों तरफ के बीच एक ग्लास फेंसिंग है। दोनो तरफ इंटरकॉम रखा जाता है। जेल में मिलने आए परिजन अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाएं या नेगेटिव RT PCR रिपोर्ट लेकर आएं तो जेल अथॉरिटी का काम आसान हो जाता है, हालांकि जो यह सर्टिफिकेट नहीं लाते, उनकी बॉडी टेंपरेचर की जांच करने के बाद उन्हें अंदर भेज दिया जाता है।

जेल के नियम..

पूरे जेल परिसर में रहने के दौरान मास्क लगाए रखना बेहद जरूरी है। जगह-जगह रखे गए सैनिटाइजर से हाथ से सेनेटाइज करना जरूरी है। हफ्ते में सिर्फ एक बार परिजन या वकील अंडर ट्रायल आरोपी से मुलाकात कर सकते है! मुलाकात के दौरान दो लोग मौजूद रह सकते हैं। कोरोना संकट काल के समय शाहरुख खान पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने जेल में जाकर अपने बेटे से प्रत्यक्ष मुलाकात की।

NCB क्यों गई थी शाहरुख के घर ?

मुंबई के समुद्र तट के पास एक क्रूज से ड्रग्स (Mumbai cruise drug case) जब्त होने के मामले की जांच के सिलसिले में एंटी ड्रग्स एजेंसी (NCB) के अधिकारी आज बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता शाहरुख खान के घर पहुंचे! NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बयान जारी कर कहा, कि “आज एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारी शाहरुख खान के आवास मन्नत पर गए और उन्होंने शाहरुख खान से आर्यन खान मामले की जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगे।”

(Mumbai cruise drug case) आप को बता दें, कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को दो अक्टूबर, NCB ने एक क्रूज से हिरासत में लिया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद इस समय आर्यन ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर, बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है! बुधवार को निचली अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद शाहरुख और अनके वकिलों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

जेल की सामान्य कोठरी में हैं बंद आर्यन

आज ही शाहरुख ने आर्यन से ऑर्थर रोड जेल जाकर मुलाकात की। एक अधिकारी ने बताया कि शाहरुख सुबह करीब नौ बजे मुंबई सेंट्रल स्थित अर्थर रोड़ जेल पहुंचे और नौ बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया, कि “जेल अधिकारियों ने अभिनेता के परिसर में दाखिल होने से पहले उनका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज देखे। दस्तावेजों की जांच के बाद, उन्हें एक टोकन दिया गया, जिसके बाद वह अपने बेटे से मिल पाए! आर्यन एक विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल की सामान्य कोठरी में बंद हैं।” इसके साथ ही उन्होंने बताया, कि “शाहरुख खान ने अपने बेटे के साथ 15 से 20 मिनट बिताए, दोनों के बीच शीशा था और उन्होंने ‘इंटरकॉम’ पर बात की! बातचीत के दौरान चार सुरक्षा कर्मी वहां मौजूद थे।”

अधिकारी ने बताया, कि “बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जेल नियमावली के तहत उनके बेटे आर्यन से मिलने की अनुमति दी गई और उन्हें कोई विशेष सहूलियत नहीं दी गई।” आप को बता दें, कि कोविड-19 के कोरोना वायरस के मद्देनजर जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि “गुरुवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है।”


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading