संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – रेल से बरामद लावारिस बैग को उसके मालिक तक पहुंचने मे मालाड़ आरपीएफ ने अपनी अहम भूमिका निभाई है! जिसमे रेल यात्री का किमती सामान छुट गया था!
शनिवार गोरेगांव रेल्वे स्टेशन पर 10:15 की आनेवाली ट्रेन से एक लावारिस बैग मिलने की खबर थी, जिसको आरपीएफ तथा एमएसएफ के जवानों ने हस्तगत कर स्टेशन मास्टर के ऑफिस लाया गया, जहां चैकिंग के दौरान देखा गया की बैग मे यात्री के पहचान पत्र के साथ सैमसंग,गुड़ऑन असर तथा LYF कंपनी के 4 मोबाइल छुट गए थे, साथ मे लैपटॉप चार्जर ,कंपनी के कागजात,पेंडराइव ,मेमोरी कार्ड,रिमोट,2 रुपये के 31 नोट कुल कैश 62 रुपये,पिल बैंड,ड्राइविंग लाइसेंस ,पहचान पत्र इत्यादी लगभग 20 हजार रुपये का सामान बैग के साथ छुट गया था, पहचान पत्र से मिले फोन नंबर पर कॉल कर के यात्री को सूचित किया गया और बुला कर सारे सामान की निशानदेही कराते हुए यात्री को उसका सामान लौटाया गया! यात्री की पहचान गोरेगांव पश्चिम भगत सिंह नगर का भारत अर्जन बताया गया है, जिसे गोरेगांव स्टेशन मास्टर के सामने आरपीएफ तथा एमएसएफ के जवानों ने बैग सुपुर्द किया! खोया हुआ बैग वापस मिलने के बाद भारत अर्जन ने आरपीएफ, एमएसएफ तथा स्टेशन मास्टर कर दिल से धन्यवाद दिया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.