दलालों के आगे मुजरा करती रेलवे सुरक्षा बल

उत्तरपूर्व रेल, उत्तर पश्चिम रेल, पश्चिम मध्य रेल, पूर्व रेल और अन्य रेलों में फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी टिकट बनाकर दलाल धड़ल्ले से टिकट की काला बाज़ारी कर रहे है। (Railway protection force performing mujra in front of brokers)

वी बी माणिक
नई दिल्ली-
भारतीय रेल में अब दिन प्रति दिन रेल सुरक्षा बल अपना अस्तित्व गंवाती जा रही है। टिकट दलालों के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे। हर जगह दलालों की संख्या में बढोत्तरी होती जा रही है। उत्तर रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दलालों में भारी बृद्धि हो गयी है। नई दिल्ली स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ दलाल राजेश के दस गुर्गे, दलाल पठान के पाँच गुर्गे, दलाल अनिल गाजियाबाद के करीब पंद्रह गुर्गे और दलाल मुन्ना चटक के दस गुर्गे खुलेआम टिकट दलाली का काम कर रहे है। ऐसे दलालों की रोकथाम में नाकाम यहां के निरीक्षक नरेंद्र कुमार क्या कर रहे है? ऐसे लोगों के बीच सवाल खड़े हो रहे हैं। (Railway protection force performing mujra in front of brokers)

फर्जी टिकट पर यात्रा..

वही मुंबई के मध्यरेल एवं पश्चिम रेल में भी दलालों का वर्चस्व बढ़ता जा है। लेकिन रेल सुरक्षा बल के अधिकांश निरीक्षक अपनी ईमानदारी का गुणगान कर रहे है। कब बंद होगा दलालों का खेल? रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक क्या कर रहे है? क्या निरीक्षको पर कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों का अभाव है? वही उत्तरपूर्व रेल, उत्तर पश्चिम रेल, पश्चिम मध्य रेल, पूर्व रेल और अन्य रेलों में फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी टिकट बनाकर दलाल धड़ल्ले से टिकट की काला बाज़ारी कर रहे है। जिसकी खबर लगाने पर प्रयागराज के पूर्व सीनियर डीएससी ने 8 लोगो को गिरफ्तार किया था। जो आज़मगढ़ से फर्जी टिकट पर यात्रा कर रहे थे अब मुंबई में दलाल प्रदीप सिंह, रमेश चौरसिया, महमूद, मुस्तफा, इमरान और इसका भतीजा जो चिंचबन्दर में काउंटर पर कब्जा जमा रखा है। इसी के साथ दीना नाथ, छोटू, तिवारी, धर्मेंद्र ये जीपीओ में कब्जा किया है। (Railway protection force performing mujra in front of brokers)

Advertisements

लड़कियां भी उतरी दलाली में ..

भायखला रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कियां दलाली में पूरी तरह शामिल है इनका गुरु उपेंद्र डागर है। फिर भी आरपीएफ की सीआई के लोग इनको पकड़ पाने में पूरी तरह फेल हो गए है या इनके सामने मुजरा कर रहे है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। भायखला और चिंचबन्दर, जेजे अस्पताल के पोस्ट ऑफिस में भी दलालों का प्रभाव बना हुआ है। आरपीएफ कब तक दलालों के सामने मुजरा करते रहेंगे? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ में तैनात सीआई के लोग दलालों के साथ समझौता कर रखा है। कितनी भी खबर छपने दो तुम लोग धंधे में लगे रहो कुछ नही होगा। ऐसा दलालों को कहे जाने की जानकारियां प्राप्त हो रही है। (Railway protection force performing mujra in front of brokers)

कबतक होता रहेगा दलालों के सामने मुजरा?

देश में त्यौहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे टिकट काउंटर पर इस समय नवरात्रि और दीपावली को लेकर तत्काल टिकट की माँग जोरो पर बढ़ी है। मिल रही जानकारियों के मुताबिक, पहले से ही दलालों ने यात्रियों से टिकट का पैसा ले लिया है। फिलहाल ये अपने को सुरक्षित मानकर धंधे में लगे हुए है। अब देखना है कि आरपीएफ इन दलालों पर नकेल कसेगी या इनके सामने मुजरा करेगी? (Railway protection force performing mujra in front of brokers)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading