वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली 12109 पंचवटी एक्सप्रेस में रेल कर्मी अवैध रूप से यात्रा करते है। इनके पास यात्रा करने के लिए वैध पास नही होता है। मिली जानकारी के अनुसार पंचवटी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी ए.सी. चेयर कार पास बोगी में रेलवे स्टाफ जबरी यात्रा करते है। बोगी में ड्यूटी पर तैनात चेकिंग स्टाफ कोई कार्रवाई नही करता और न ही सीनियर डीसीएम इस पर ध्यान देते है।
पंचवटी एक्सप्रेस..
इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से, पास धारकों ने किया है। फिर भी ये रेल कर्मी मानने को तैयार नही है। क्या डीआरएम इस पर ध्यान देंगे आये दिन पास धारकों और रेलवे स्टाफ में तू-तू , मैं-मैं होती रहती है। बड़ा दुर्भाग्य है, कि रेलवे कर्मियों की तानाशाही से यात्री परेशान हो जाते है। पर चेकिंग स्टाफ के कान पर जूं तक नही रेंगता। आजकल टीसीओ की लापरवाही काफी बढ़ गयी है। इस पर डीआरएम कब कार्रवाई करेंगे ये देखने का विषय है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल का ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा' RPF - Indian Fasttrack (Electronic Media)