दत्तात्रेय सावंत ने कहा, “मैं अस्पतालों से मरीजों को मुफ्त में पिक अप और ड्रॉप की सुविधा देता हूं! जब तक कोरोना संकट खत्म नहीं हो जाता तब तक मैं अपनी सेवा जारी रखूंगा.”
विशेष संवाददाता
मुंबई- देश भर में ‘कोरोना वायरस’ का कहर जारी है! महाराष्ट्र पर इसकी सबसे अधिक मार पड़ी है! संकट की इस घड़ी में विभिन्न सरकारों के साथ कई सारे आम और ख़ास लोगों ने जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है! इनमें एक मुबंई के रहने वाले स्कूल टीचर दत्तात्रेय सावंत भी हैं! जो बाकी समय ऑटो रिक्शा भी चलाते हैं! जो मानवीय इस दुखद घडी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी ऑटो रिक्शा से कोरोना मरिजों को मुफ्त सवारी मुहैया करा रहे हैं! जिन्हें खुद भी पता है कि खुद भी इस संक्रमण का शिकार हो सकते हैं!
सावंत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं अस्पतालों से मरीजों को मुफ्त में पिक अप और ड्रॉप की सुविधा देता हूं. जब तक कोरोना संकट खत्म नहीं हो जाता तब तक मैं अपनी सेवा जारी रखूंगा.”

Mumbai: Amid rise in COVID cases, Dattatraya Sawant, a school teacher by profession&a part-time autorickshaw driver, gives free rickshaw rides to COVID patients
— ANI (@ANI) April 30, 2021
I drop off/pick-up patients from hospital for free. I'll continue this service as long as COVID wave will last,he says pic.twitter.com/1TvXiXj0lc
शुक्रवार मुंबई में कोरोना से 89 की मौत..
मुंबई में शुक्रवार को ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आने से 89 मरीजों की मौत हो गई है! जो बीते साल 30 जून के बाद एक दिन के ऑकडों में सबसे अधिक है! इससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,161 हो चुकी है! बृहन्मुंबई महानगर पलिका से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार कोविड-19 के 3,925 नए मामले सामने आने से मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 6,48,624 हो चुकी है!
कम होता दिखाई दे रहा है यहां कोरोना का संक्रमण..
इस महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मुंबई के एक दिन में कोविड-19 के 4000 से कम नए मामले सामने आए हैं! बृहन्मुंबई महानगर पालिका इसकी जानकारी देते हुए कहा, कि “मुंबई में शुक्रवार 6,380 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है! इसके साथ ही, यहां अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 5,72,431 हो चुकी है! जो मरीजों के ठीक होने की संख्या 88 प्रतिशत आंकी जा रही है!” मनपा ने इसकी भी जानकारी दी, कि “मुंबई में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 61,433 हो गई है!”

Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.