विशेष संवाददाता
मुंबई- तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस नायरा शाह और उनके दोस्त आशिक साजिद हुसैन को मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नायरा को मुंबई के होटल में ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
मुंबई स्थित सांताक्रूज पुलिस थाने ने मामले की जांच करते हुए गिरफ़्तारी की हुई है। मौके पर एक्ट्रेस नायरा शाह और उनके दोस्त आशिक साजिश हुसैन को चरस का इस्तेमाल करते हुए पाया गया जिसके बाद सांताक्रूज पुलिस ने प्रभावी तौर पर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिल्मी कैरियर
फिल्म एक्ट्रेस नायरा शाह की फिल्मी कैरियर के बारे में आप को बताते चलें, कि नायरा ने 2017 में तेलुगु फिल्म ‘इ-ई’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही नायरा ‘बुरा कथा’और ‘मिरुगा’ जैसी तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आने वाले दिनों में नायरा शाह डायरेक्टर प्रियदर्शन की हिंदी फिल्म ‘हंगामा 2’ में नज़र आने वाली है। इन दिनों मुंबई के खार इलाके में नायरा रह रहीं है।
जानकारी के मुताबिक, सांताक्रूज पुलिस को रविवार देर रात विश्वस्नीयता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जुहू के चर्चित फाइव स्टार होटल पहुंचने पर, होटल के एक कमरे में एक्टर नायरा शाह अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थीं। पुलिस को खबर थी कि यहां ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जब पुलिस उनके कमरे में पहुंची, तो देखा कि नायरा चरस का इस्तेमाल कर रही हैं। इस छापेमारी में नायरा और उनके दोस्त आशिक साजिद हुसैन को तत्काल प्रभावी तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दोनों को मैडिकल जांच के लिए अंधेरी के कूपर अस्पतल ले जाया गया, जहां टेस्ट में दोनों ही पॉज़िटिव पाए गए हैं।
सांताक्रूज पुलिस ने NDPS Act. (Narcotics Drugs Psychotropic Substances) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दिन यानी 14 जून को उन्हें सांताक्रूज़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बेल मिल गई। नायरा मुंबई स्थित खार इलाके की रहने वाली है, तो वहीं उनके साथ गिरफ्तार हुए आशिक साजिद हुसैन वाकोला निवासी है।
मुंबई पुलिस का बॉलीवुड कनेक्शन
सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद से ही मुंबई पुलिस ग्लैमर की दुनिया में फैले ड्रग्स के कारोबार पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फिल्मी दुनिया से ड्रग्स को खत्म करने के लिए NCB यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक कई बड़े बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन ड्रग्स से जुड़े मामले में किसी बड़े नाम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि मुंबई पुलिस द्वारा ड्रग्स का कारोबार करने वाले और उसे लोगों तक पहुंचाने वाले कई व्यापारियों को पकड़ा जा चुका है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.