No PUC No Fuel: अब महाराष्ट्र में QR Code के बगैर नही मिलेगा फ्यूल। नई पोलिसी

New policy of Maharashtra Government:: महाराष्ट्र सरकार QR Code रहित नया पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शुरू करने का प्लान बना रही है। हर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के प्रमाणपत्र की वैधता तुरंत जांची जाएगी। (No PUC No Fuel: Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code. New policy)

Maharashtra Government New Policy: हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने और पॉल्यूशन को कम करने के लिए देश और अलग-अलग राज्यों की सरकारें नए कदम उठा रही हैं। इसमें पूरानी गाडिय़ों को पूरे तरीके से हटाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है तो वहीं आईसीई व्हीकल पर हेल्थ को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार ने पॉल्यूशन फैलाने वाले गाडिय़ों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री का कहना है कि दोषपूर्ण और वायु प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को अब पेट्रोल पंपों पर फ्यूल (ईंधन) नहीं दिया जाएगा। (No PUC No Fuel: Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code. New policy)

आईसीई व्हीकल किसे कहते हैं?

आईसीई व्हीकल एक ऐसा वाहन है जो आंतरिक दहन इंजन (ICE) द्वारा संचालित होता है। यह इंजन पेट्रोल या डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन को जलाकर ऊर्जा पैदा करता है। यह ऊर्जा फिर पहियों को घुमाने के लिए प्रयोग में आता है। इसमें पेट्रोल, डीजल से चलने वाली सभी गाडियाँ होती है। (No PUC No Fuel: Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code. New policy)

Advertisements

वायु प्रदूषण पर खतरा

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बहुत से गाड़ियों के मालिक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) या तो गलत तरीके से बनवा रहे हैं या फिर नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वायु प्रदूषण और भी तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही राज्य का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी लगातार गिरता जा रहा है। (No PUC No Fuel: Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code. New policy)

Mumbai: मुस्लिम फेरीवाले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 9 BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

किन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल?

परिवहन मंत्री का कहना है कि इन व्हीकल के ऊपर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पेट्रोल पंप पर फ्यूल (ईंधन) लेने से रोका जाएगा। इसके साथ ही अब सरकार QR Code बेस्ड नया पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शुरू करने का प्लान बना रही है। इस क्यूआर कोड के जरिए हर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के प्रमाणपत्र की वैधता तुरंत जांची जा सकेगी। (No PUC No Fuel: Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code. New policy)

हवा की गुणवत्ता में होगा सुधार

इसके साथ ही जिनके पास वैध PUC नहीं होगा, उन्हें फ्यूल नहीं दिया जाएगा। मंत्री के मुताबिक आने वाले समय में No PUC, NO Fuel जैसे कड़े नियमों को लागू किया जाएगा। इस नई तकनीक के जरिए खराब वाहनों को रोका जा सकेगा। इसका सीधा फायदा यह होगा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। प्रताप सरनाइक का कहना है, कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें ऐसे कदम उठाने होंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियों को साफ हवा मिल सके। (No PUC No Fuel: Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code. New policy)

अब महाराष्ट्र में QR Code के बगैर नही मिलेगा फ्यूल, नई पोलिसी, Now fuel will not be available in Maharashtra without QR Code, New policy, No PUC NO Fuel, महाराष्ट्र परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, ईंधन, पेट्रोल, डीजल, पेट्रोल पंप, पियूसी, क्यूआर कोड, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, वायु प्रदूषण, पर्यावरण की रक्षा, वायु प्रदूषण पर खतरा, पूरानी गाड़ी, सरकार की नई पोलिसी, महाराष्ट्र सरकार, आईसीई व्हीकल, आईसीई व्हीकल किसे कहते हैं, किन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल, news, breaking news, Maharashtra big news, big news, आज की ब्रेंकिग न्यूज़, आज की बड़ी खबर, today’s big news, Bombay, breaking news, Indian fasttrack news, indian fasttrack, fasttrack news, fasttrack, latest news, latest hindi news, hindi news, news in hindi, हिंदी समाचार, हिंदी न्यूज़, मुंबई, महाराष्ट्र, मुंबई समाचार, महाराष्ट्र की खबर, mumbai news, maharashtra news, latest news update, news updates, Bombay, बॉम्बे न्यूज़, Bombay news, बम्बई की खबर, मुम्बई,


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading