Mumbai : Aryan Khan (Mumbai cruise drug case) मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में लगातार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज किए जाने की खबरों से सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी परेशान हो गए हैं। आए दिन आर्यन खान और सेशन कोर्ट मामले पर देश भर की निगाहें टिकी हुई है। एसे में मीडिया कवरेज के समक्ष सवाल क्या पेश आ रहा है आओ देखे इसपर खास रिपोर्ट..
विशेष संवाददाता
मुंबई- मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drug case) में आर्यन खान को आज यानी बुधवार 20 अक्टूबर को भी जमानत नहीं मिल पाई। अब आर्यन खान के वकीलों की ओर से हाईकोर्ट का रुख किया गया है। आखिर मुंबई की विशेष अदालत ने किस आधार पर आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज की? इस सवाल पर पूरी जानकारी आगे देखें…
आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। आज एक बार फिर से सेशन कोर्ट ने Aryan Khan की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद ये साफ हो गया कि अभी आर्यन को मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में ही रहना होगा। हालांकि सेशंस कोर्ट से झटका मिलने के बाद आर्यन के वकील हाईकोर्ट की तरफ भी गए, लेकिन वहां जमानत अर्जी दाखिल नहीं कर पाए।
अब यहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल है, कि क्या हाई कोर्ट से आर्यन को राहत मिलेगी और दूसरा सवाल ये है कि क्या आर्यन की गलती इतनी बड़ी है कि उसकी जमानत याचिका लगातार खारिज की जा रही है। ऐसे और भी कई सवाल हैं। सवाल NCB से भी हैं। इससे पहले जानिये कोर्ट में आज क्या हुआ?
NCB की तरफ से कोर्ट में ये दलीलें दी गई:
- आर्यन काफी वक्त से ड्रग्स ले रहा है
- आर्यन का संबंध ड्रग्स के एक इंटरनेशनल कार्टल से है
- युवाओं में ड्रग्स के इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई जरूरी
- आर्यन के दोस्त के पास ड्रग्स मिला, इसे आर्यन से जोड़कर देखा जाना चाहिए
वहीं, आर्यन खान के वकील की ओर से कोर्ट में ये दलीलें दी गईं :
- NCB ने अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है
- आर्यन को इंटरनेशनल कार्टल से जोड़ना अजीबोगरीब है
- जमानत देने से कार्रवाई में बाधा नहीं होगी
- क्रूज पार्टी में आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं था
ऐसे में शाहरुख खान के परिवार से सानुभुति रखने वाले फैन्स का सवाल है:
- आर्यन को राहत कब मिलेगी मी लॉर्ड?
- तारीख पर तारीख…जमानत कब?
- आर्यन को ‘स्टार पुत्र’ होने की सजा?
- आर्यन खान की मुश्किलें कब कम होगी?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.