Mumbai Vaccine घोटाले को लेकर कांदिवली हिरानंदानी हेरिटेज हाऊसिंग सोसायटी के बाद बोरिवली के एक कॉलेज ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कांदिवली नकली वैक्सीनेशन सैंटर का आरोपी कॉलेज के वैक्सीनेशन कैंप में भी शामिल बताया जा रहा है।
इस्माइल शेख
मुंबई– बोरिवली के एक कॉलेज ने शनिवार को दावा किया है, कि इस महीने की शुरूआत में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी (Event Management Company) द्वारा कैंपस में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) आयोजित कराए जाने को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके पहले कांदिवली के हिरानंदानी हेरिटेज हाऊसिंग सोसायटी केस से मिलता जुलता मामला यहां भी होने के दावे प्राप्त हो रहे हैं। कांदिवली के 390 को नकली वैक्सीन के बाद बोरिवली के 365 लोगों को नकली वैक्सीन लगाए जाने के आरोप।
बोरीवली पश्चिम स्थित आदित्य कॉलेज के मुताबिक, किसी ईवेंट कंपनी के प्रमुख और प्रतिष्ठित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (KDAH) के सेल्स मैनेजर के रूप में अपना परिचय देने वाले राजेश पांडे नामक एक शख्स ने 3 जून को कॉलेज में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कराया था।
हालांकि, कॉलेज पहले ही ऐसे शिविरों में शामिल होने की बात से इनकार कर चुका है! इधर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने सभी लोगों को इस बात की चेतावनी दे रखी है कि स्थिति का फायदा उठाने वाले घोटालेबाजों से सावधान रहें। इसके साथ ही कोविड़ वैक्सीनेशन सैंटर के लिए कुछ नियम व कानून जारी किए हुए है।
सहमति व्यक्त की थी
नियमों को पूरा किए जाने को लेकर, एक बयान में आदित्य कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि पांडे ने कथित तौर पर कॉलेज द्वारा भुगतान किए जाने के बाद सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त करने और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने की बात पर भी सहमति व्यक्त की थी।
अब चूंकि 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले लोगों को वैक्सीन के लिए स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है इसलिए कॉलेज के ट्रस्टी ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था।
पिछले हफ्ते कांदिवली पश्चिम में स्थित हीरानंदानी हेरिटेज हाऊसिंग सोसाइटी के कॉम्प्लेक्स में 390 लोगों को कोरोना की नकली वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद जब कॉलेज के टीकाकरण शिविर में लाभार्थियों द्वारा कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र (सीवीसी) प्राप्त करने में देरी हुई, तो कॉलेज के अधिकारियों ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कर दी है।
क्या था कांदिवली हिरानंदानी हेरिटेज हाऊसिंग सोसायटी का मामला ?
पश्चिम उपनगर के कांदिवली में हिरानंदानी हेरिटेज हाउसिंग सोसायटी कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध कोविड-19 का वैक्सीनेशन पर मुंबई पुलिस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने जानकारी देते हुए बताया, कि “नकली वैक्सीन लगाने के जुर्म में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक शख्स फर्जी रैकेट चलाता था, जबकि दूसरा आरोपी बड़ी-बड़ी सोसायटी में वैक्सीनेशन कैंप लगवाता था।”
कांदिवली हिरानंदानी हेरिटेज नकली वैक्सीन और नकली प्रमाण पत्र मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, 30 मई, हिरानंदानी हाउसिंग सोसायटी कॉम्प्लेक्स में कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन सैंटर लगाकर सोसायटी के 390 लोगों को कोविशील्ड का वैक्सीन (टीका) लगाया गया था। उस दौरान राजेश पांडे नाम के शख्स ने खुद को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का प्रतिनिधि बताते हुए सोसायटी कमेटी के सदस्यों से संपर्क किया था।
कांदिवली के इस वैक्सीनेशन अभियान का संचालन संजय गुप्ता ने किया, जबकि महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने सोसायटी के सदस्यों से पैसा लिया था। आरोप है कि सोसायटी के सभी लोगों को नकली टीके लगाए गए और करीब पांच लाख रुपये ठग लिए गए।
अभी तक सीवीसी प्राप्त नहीं हुए
कांदिवली के मामले में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को वैक्सीन प्रमाण पत्र (सीवीसी) मिली लेकिन सभी लोगों के सीवीसी अलग-अलग अस्पतालों के नाम देखे जा रहे थे, इस पर शक पैदा होने पर सोसायटी के लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत कर जांच किए जाने की मांग की थी! जांच में फिलहाल मामले में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष रमेश तौरानी ने यह भी खुलासा किया कि उनके 365 कर्मचारियों को 3 जून को वैक्सीन लगाया गया था, लेकिन अभी तक उनके सीवीसी प्राप्त नहीं हुए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में एक या अधिक समूहों द्वारा इस तरह के कम से कम 9 अन्य शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनकी अब विस्तार से जांच की जा रही है। पकड़े गए 4 आरोपीयों में से एक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है जो वैक्सीन की सप्लाई मुंबई के इस ग्रुप के लिए किया करता था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.