Mumbai: बैंक में KYC अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

Mumbai बैंक में KYC अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपीयों को मुंबई पुलिस की सायबर सेल (Cyber Cell) ने दिल्ली (Delhi) और गुजरात (Gujrat) से किया गिरफ्तार। (Bank KYC Update)

इस्माइल शेख
मुंबई-
कांदिवली पूर्वी समता नगर (Kandivali East Samtanagar) की साइबर सेल (Cyber Cell) पुलिस की टीम ने देश के दो हिस्सों से ऐसे शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो विलय (Bank Merg) हुए नए बैंक की फर्जी ईमेल आईडी (Fake Email ID) बनाकर ग्राहकों को केवाईसी अपडेट (KYC Update) के लिए फोन करते थे और उनके दस्तावेज बैंक की फर्जी ईमेल के जरिए प्राप्त कर वास्तविक (Original) बैंक से ग्राहक का फोन नंबर हटाकर अपना फोन नंबर अपडेट कर लेते थे साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग की शुरुआत कर ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये गायब कर देते थे। (Two accused arrested in bank fraud under KYC update)

फर्जी ईमेल के जरिए इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर पैसों की लूट

कांदिवली पूर्व (Kandivali East) की समता नगर (Samtanagar) साइबर सेल (Cyber Cell) से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘मलाड सहकारी बैंक‘ का ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया‘ में विलय किया जा रहा है। इसकी जानकारी आरोपीयों को जैसे ही मिली, उन्होंने एक खाताधारक को फोन कर केवाईसी अपडेट (KYC Update) कराने को कहा। उसके बाद उसके नाम एक फर्जी बैंक ईमेल आईडी (Fake Email ID) बनाया गया। ईमेल आईडी पर उनके पूरे दस्तावेज मांगे, जिसमें उनके हस्ताक्षर भी थे। खाताधारक के दस्तावेज लेने के बाद आरोपी ने खाताधारक के मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर वास्तविक बैंक (Original Bank) से अपडेट करवाया इसके लिए बैंक में दस्तावेजों के साथ मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन ई-मेल किया। आरोपी ने खाताधारक की इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर शिकायतकर्ता के खाते से 9 लाख रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिया।

Advertisements

पुलिस और आरोपियों की कर रही है जांच

कांदिवली पूर्व (Kandivali East) की समता नगर (Samtanagar) साइबर सेल (Cyber Cell) ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें, पहला आरोपी 38 वर्षीय विवेक सुनील सभरवाल जो लोन एजेंट का काम करता है। साइबर पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी की पहचान 33 वर्षीय बीरेनभाई शांतिलाल पटेल के रूप में हुई है, जिसे गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 मोबाइल फोन, 69,000 रुपये नकद और सरकारी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर और अधिक मामले की जांच कर रही है, कि बैंक केवाईसी (Bank KYC) के नाम पर और कितने लोगों के साथ ठगी की गई है। (Mumbai Cyber Cell Police Two accused arrested in bank fraud under KYC update)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading