इस्माइल शेख
मुंबई- गोरेगांव (पूर्व) (Goregaon East) के आरे पुलिस (Aare Police) ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो लॉकडाउन (Lock down) का फायदा उठाकर मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) और पालघर जिले (Palghar district) से लोगों की महंगी गाडियां और सायकल चुराकर फरार हो जाया करते थे। आरे पुलिस (Aare Police) के क्राईम इंवेस्टिगेन पुलिस उपनिरीक्षक खोलम की अगुवाई में गिरफ्तार 3 आरोपीयों के पास से 11 मामलों का खुलासा हुआ है। बदमाशों के पास से 11 बाईक 3 महंगी सायकल बरामद की गई है। इसके साथ ही दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम 21 वर्षीय अलंकार विलास गुडेकर, 19 वर्षीय सीबू कमल आदक उर्फ आकाश बंगाली एवं 22 वर्षीय कृष्णा सदानंद शुक्ला उर्फ किसन बताया जा रहा है। साथ ही घटना स्थल से रोहित और रेहान नामक आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी 5 बदमाश गोरेगांव पूर्व के (Goregaon East) आरे (Aare) स्थित मयूरनगर (Mayur Nager) के एटिएम (ATM) लूटने आए थे।
आरे पुलिस थाने (Aare Police Station) के पुलिस उपनिरीक्षक खोलम को मिली विश्वसनीय सुत्रों से मिली एटीएम (ATM) लूट की जानकारी के मुताबिक, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए आदेश लेकर मौके पर मौजूद एक टिम का गठन कर जाल बिछाया और लूट को अंजाम देने आए 5 बगमाशों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपीयों के खिलाफ गु.र.क्र. 18/22 में भा.द.स. की धारा 399,420,37(1)(अ) के साथ महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मुक़दमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) परिमंडल (Zone) 12 के पुलिस उपायुक्त (DCP) सोमनाथ घार्गे ने बताया, कि “पुलिस गिरफ्तार में टिम की सूझबूझ से गु.र.क. 11/22 में भा.द.स. की धारा 379 में इन आरोपीयों के सहभाग का भी खुलासा हुआ है।” उन्होंने बताया, कि “एटिएम (ATM) की लूट की मंशा को आरे पुलिस ने निष्क्रीय कर दिया। जबकि, मुंबई (Mumbai) और ठाणे (Thane) शहर के साथ पालघर जिले (Palghar District) के विभिन्न पुलिस थानों (Police Station) में दर्ज अब तक कुल 11 मामलों में 11 बाईक और 3 महंगी सायकल जप्त किए गए हैं।”
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों में आरे पुलिस थाने (Aare Police Station) में 2, जुहू पुलिस (Juhu Police Station) में 2, मालाड़ पुलिस (Malad Police Station) में 1, बोरिवली पुलिस (Borivali Police Station) में 1, दहिसर पुलिस (Dahisar Police Station) में 1, बांद्रा पुलिस थाने (Bandra Police Station) में 1 के साथ ठाणे (Thane) ग्रामीण के मिरारोड (Miraroad) स्थित, काशिमिरा पुलिस थाने (Kashimira Police Station) में 1 और पालघर जिले (Palghar District) के वालिव पुलिस थाने (Valiv Police Station) से 2 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
आरे पुलिस थाने (Aare Police Station) के प्रभारी पुलिस निरिक्षक (Police Inspecter) वाल्मिक पाटिल ने बताया, कि गिरफ्तार आरोपी अलंकार और कृष्णा के खिलाफ 2014 से 20 के बीच वनराई (Vanrai), एमआईडीसी (MIDC), मेघवाडी (Meghwadi) और अंधेरी पुलिस थाने (Andheri Police Station) में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 9 अपराधिक मामले दर्ज है। मामले की और अधिक जांच की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.