मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) से एक प्रवक्ता ने कहा कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शुक्रवार आज सुबह अचानक से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई! भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रीयों की फ्लाइट छूट गई।
इस्माइल शेख
मुंबई- देश में फैस्टिवल सीजन स्टार्ट हो गया है! ऐसे में शुक्रवार मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के लिए रवाना हो रहे है! इस वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह अव्यवस्था और भी़ड़ का माहौल देखा गया। दरअसल नवरात्रि उत्सव (Navratri Festival) के यात्रियों की भारी भीड़ मुंबई से अपने होम टाउन के लिए रवाना हुई। इस दौरान इंटरनेशनल एअरपोर्ट बिल्कुल भीड़-भाड़ वाले मुंबई के लोकल रेलवे स्टेशन जैसा लग रहा था।
एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की वजह से बहुत से लोगों की फ्लाइट (Flight) छूट गई। जिसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ। इसके साथ ही लंबी कतार और भीड़ पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से एयरपोर्ट एथोरिटी को जिम्मेदार ठहराया गया। यात्रियों का कहना है कि खराब प्रबंधन की वजह से उन्हें लंबी कतारों में फंसने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। संगीतकार विशाल ददलानी (Viahal Dadlani) ने ट्वीट कर एयरपोर्ट के खराब अनुभव को शेयर किया।
T2 AT CSMIA (Mumbai Airport) is a shambles.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 8, 2021
Literally feels like we're in the dark ages. Endless milling crowds, machines breaking down, tempers frayed, chaos everywhere. Staff doing their best but absolutely unable to cope.
Who runs this absolute shitshow? Please tag them.
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, कि CSMIA (मुंबई एयरपोर्ट) पर टी2 की हालत बहुत खराब है! ऐसा लगता है कि हम अंधकार के युग में हैं। मीलों तक भीड़, मशीनों का टूटना, हर तरफ अफरा-तफरी। उन्होंने लिखा, कि “कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं। लेकिन वह भीड़ को कंट्रोल करने में असमर्थ हैं।” इसके साथ ही कलाकार ने यह भी कहा, कि “इस तरह की खराब व्यवस्था कौन चलाता है?” लोगों को ट्वीट करने का आग्रह कर, इंडिगो जैसी एयरलाइन्स से यात्रियों को सुरक्षा जांच में पूरा समय देने के लिए जल्दी रिपोर्ट करने की चेतावनी दी।
एंट्री और चेकइन में लग रहा सबसे अधिक समय
वहीं फिटनेस फर्म 5paisa.com के सीईओ प्रकाश गगदानी ने भी एयरपोर्ट पर होने वाली परेशानियों की जानकारी ट्वीटर पर देते हुए कहा, कि चेक-इन और सुरक्षा जांच की सामान्य प्रक्रिया में एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा था। उन्होंने कहा, कि “मुंबई एयरपोर्ट पर सब गड़बड़ है! एंट्री और चेकइन में कम से कम 1 घंटे का समय लग रहा है। इसके बाद सिक्योरिटी चेक में अलग से टाइम लग रहा है। उन्होंने कहा, कि “डोमिस्टिक फ्लाइट से ढाई घंटे पहले पहुंचकर भी इस भीड़ में कोई कैसे बोर्ड कर सकता है। यह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हालात हैं।
Mumbai Airport is a mess. It takes atleast 1 hr to enter and do check-in and then this crowd for security check. How can someone board a flight even reaching 2 1/2 hrs before domestic flight. This is the real commercial capital of the country. pic.twitter.com/OII3s46GZh
— Prakarsh Gagdani (@PrakarshGagdani) October 8, 2021
वहीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है! आज सुबह अचानक से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई! बढ़ती भीड़ की वजह से टर्मिनल-1 को 20 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा! एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के बीच कोरोना फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 458 नए मामले दर्ज किए गए हैं, तो वहीं 5 लोगों की मौत हो गई!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.