इस्माइल शेख
मुंबई– गोरेगांव पूर्व के फिल्म सिटी में पिछले कई सालों से चाय-नाश्ता कराने वाला युवक एक्टिवा चोरी के मामले में गिरफ्तार हो गया है। चोरी के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी अंकेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसे पैसे की बहुत जरुरत थी। आरे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को मालाड पूर्व के कुरार इलाके से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की है।
घटना की क्या है जनकारी ?
पुलिस रिकॉर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” (the kapil sharma show) का गोरेगांव पूर्व फिल्म सिटी में सेट लगा है। 31 जनवरी को शो के टेक्नीशियन सुनील कटके अपनी स्कूटी वहां पार्क कर चाबी निकालना भूल गए। रात 1 बजे के करीब शो की शूटिंग खत्म होने के बाद कटके सेट से बाहर आए। पार्क की हुई स्कूटी उन्हें नहीं मिली तो काफी खोजने के बाद आरे पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस को मिला सीसीटीवी से सुराग
आरे पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) खोलम ने बताया, कि सेट के पास लगे सीसीटीवी में एक आदमी हाथ से स्कूटी को धकेलते हुए बाहर ले जाते हुए दिखा। उसके साथ एक महिला भी थी, अन्य स्थानों के सीसीटीवी जांचने पर स्कूटी को एक और आदमी चलाकर ले जाते हुए दिखाई पड़ रहा था।
सीसीटीवी से बचने के लिए चोर की चालाकी
चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद जांच में आरोपी अंकेश ने बताया, कि कपिल शर्मा शो में दर्शक बन कर आए पति-पत्नी को रात एक बजे घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। उसने उन्हें अपनी स्कूटी से उन्हें घर जाने का साधन खोजने में मदद करेगा। ऐसा कह कर पार्किंग स्थल से स्कूटी को रोड़ तक लाने के लिए कहा। सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए चोर ने चालाकी दिखाई। पार्किंग स्थल पर लगे सीसीटीवी में उसकी चोरी पकड़ी न जाए इसलिए दम्पत्ति को बरगलाया। जांच में यह भी पता चला है, कि आरोपी अंकेश फिल्मी कलाकार सोनू सूद और सन्नी देओल का फैन है। इन दोनों के अलावा कई फिल्मी सितारों के साथ उसने फोटों खिंचवा रखें हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.