Mumbai Schools Reopening: मुंबई में स्कूल पूरी तरह से खुल जाऐंगे- आदित्य ठाकरे

मुंबई शहर में पूरी तरह से स्कूल खुलने वाले हैं इसको लेकर शुक्रवार को राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने अहम बैठक की। (Mumbai School Reopening)

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
देश भर में कोरोना संक्रमण (Corona Virus ) की लहरों के दौरान सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से मुंबई शहर (Mumbai City) में अब हालात बेहतर होते दिखाई दे रहे हैं। मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में यहां कोरोना को लेकर पाबंदियों (Corona Restrictions) में भी और अधिक ढील देने पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) विचार विमर्श कर रही है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार के पालक एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की है। इस बैठक में मार्च में पूरी तरह से मुंबई में स्कूल खोलने पर चर्चा की गई है। 

आदित्य ठाकरे ने इस अहम बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि, “आज दोपहर, मैंने मुंबई के स्कूलों के लिए मार्च से वापस शुरू करने के लिए एक बैठक ली, जिसमें पूर्व-कोविड समय, उपस्थिति, पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों तथा स्कूल बसों के अलावा कुछ आवश्यक कोविड उपयुक्त मानदंडों पर चर्च की गई। मुंबई में अब कोरोना मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।”

Advertisements

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, कि “स्कूलों को 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के छात्रों के लिए परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) और डॉक्टर, माता-पिता की सहमति से टीकाकरण और कोविड वैक्सीन के लिए पात्र छात्रों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करें।”

आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि, मुंबई में स्कूल खुलने के बाद ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पढ़ाई भी चल रही है। कोरोना संकट के कारण पिछले 2 साल से स्कूल बंद होने से पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन ली जा रही थी। 


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading