पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार..
वी बी माणिक
मुंबई- कल यानी मंगलवार, प्रेस क्लब स्थित एक पत्रकार सम्मेलन में मुंबई रामलीला महासंघ के अध्यक्ष चंद्र शेखर शुक्ल उर्फ बेबी भइया ने और राजेंद्र अग्रवाल नवलकिशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, कि 30 जनवरी 23 को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित मानस रामायण पर प्रतिबंध लगाने की माँग की, इसके साथ ही राम चरित मानस रामायण के एक दोहे “ढोल गँवार शुद्र पशु नारी ये है ताड़न के अधिकारी” इसको रामायण से निकलने की जोरदार माँग किया।
जिस समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी मौर्य का विरोध नही किया इससे पूरे हिंदू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन देकर मौर्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने की माँग करेंगे अगर इस पर मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई नही किया तो जन आंदोलन की धमकी दिया और दशहरा को रावण के साथ मौर्य का पुयला जलाया जाएगा ऐसा प्रण वही मंच पर बैठकर लिए गया।
आपस मे ही भिड़ गए
कुछ लोगो ने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया इन लोगो से नाम पूछने पर नाम भी नही बताया बाद में एक व्यक्ति ने बताया, कि ये व्यक्ति सोमैया कालेज में अध्यापक है पर आखिर तक इस महासंघ में सम्मलित कितनी कमेटियों के लोग शामिल थे ये नही बताया। इस महासंघ में एकता नही दिखाई पड़ी अभी तक मौर्य के विरुद्ध मुंबई के किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नही है मुंबई में केवल 13 जगहों पर रामलीला का मंचन किया जाता है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.