इस्माइल शेख
मुंबई- बांद्रा पूर्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री बंगलों के पास न्यू इंग्लिश स्कुल के पालक और विद्यार्थी पढ़ाई बंद किये जाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं! स्कूल प्रशासन द्वारा लगभग 400 बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी है।
हालां कि बांद्रा पूर्व का मातोश्री, ठाकरे निवास, अब शहर का सबसे महत्वपूर्ण राजनैतिक निवास होने का विशेष खिताब नहीं रखता है। बाबासाहेब ठाकरे के समय यह शहर का महत्वपूर्ण राजनैतिक निवास हुआ करता था। उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद अब ठाकरे परिवार मातोश्री और मालाबार हिल में मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले वर्षा के बीच अपना समय बांट रहे हैं।
मातोश्री बंगले के पास ही न्यू इंग्लिश स्कूल नामक स्कूल प्रशासन ने लगभग 400 बच्चों की फिस नहीं भरने को लेकर ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दिया है। यहां स्कूल प्रशासन के साथ बच्चों के परिजनों ने अनेक बैठकें कर हल निकाने की कोशिशें की, लेकिन इन बैठकों से कोई रास्ता नहीं निकला। आखिरकार स्कूली बच्चों के साथ उनके परिजनों ने स्कूल के बाहर आंदोलन कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
जब, कि महाराष्ट्र की सरकार एवं शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने फिस को लेकर ऑनलाइन पढ़ाई में रुकावट को मना किया हुआ है। राज्य की परिस्थितियों के मद्देनज़र विद्यार्थियों के परिजनों को स्कूल या कॉलेज प्रशासन द्वारा सख्ती नहीं किये जाने और सहूलियत मुहैया कराने की अपील की गई है। बावजूद इसके राज्य में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पढ़ रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.