Mumbai महिलाओं के कपड़े में छिपाया ड्रग्स, समुद्री जहाज से ऑस्ट्रेलिया (Australia)भेजने की थी तैयारी, मुंबई नार्कोटीक्स कंट्रोल ब्यूरों (NCB) ने अंधेरी (Andheri) में किया जब्त।
इस्माइल शेख
मुंबई- शहर में लगातार नशे के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई एक बार फिर जारी दिखाई पड़ रही है। शुक्रवार को नार्कोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने 3.9 किलोग्राम से ज्यादा नशीला पदार्थ (Ephedrine) जब्त किया है। एनसीबी ने जानकारी देते हुए बताया, कि कार्रवाई मुंबई के अंधेरी (Andheri) इलाके में की गई है। यह भी बताया जा रहा है, कि यह ड्रग्स महिलाओं के कपड़े में छिपा कर रखे गये थे। एनसीबी की मुंबई यूनिट ने अंधेरी के पूर्वी इलाके (Andheri East) में छापेमारी की और नशे के इस खेप को जब्त किया है। बताया जा रहा है, कि यह ड्रग्स पुणे (Pune) से आया था और ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने की तैयारी थी।
A team of NCB Mumbai seized 3.950 grams of Ephedrine which was concealed in ladies' wears at Andheri (E), Mumbai today. The consignment originated from Pune & was destined for Australia.NCB Mumbai registered the case. Further investigation is in progress: Narcotics Control Bureau pic.twitter.com/qhxsVUcaNR
— ANI (@ANI) January 21, 2022
नार्कोटीक्स कंट्रोल ब्यूरों (NCB) के एक अधिकारी ने बताया, कि कम से कम 3.950 किलोग्राम नशीला पदार्थ (Ephedrine) जब्त किया गया है। नशे की इस खेप को समुद्री जहाज से ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने की तैयारी थी। इस मामले में केस दर्ज किया गया है इसके साथ ही मामले की और अधिक जांच की जा रही है।

आपको याद दिला दें कि नार्कोटीक्स कंट्रोल ब्यूरों (NCB) के पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने कुछ दिनों पहले मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa) जा रहे क्रूज़ में ड्रग्स सप्लाई के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें 2 महिला ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों महिला ड्रग्स सप्लायर्स से एनसीबी की टीम ने 1 किलो गांजा, ड्रग की 49 गोलियां, 2.2 ग्राम कोकीन, 1 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया था।
आपको याद दिला दें कि चर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दावा किया था, कि आरोपी महिला ड्रग्स को सैनेटरी नैपकिन में छिपा कर शिप तक ले गई थी। एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। यह शिप 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में था और गोवा जा रहा था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.