इस्माइल शेख
मुंबई- आजाद मैदान, अमलीय पदार्थ विरोधी दस्ते ने नागपाड़ा के 37 वर्षीय जाकिर मुर्तूजा शेख को 160 ग्रा. ‘मेफेड्रॉन’ (MD) नामक नशिला पदार्थ (Drugs) के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार मुल्यांकन 16 लाख रुपये आंकि जा रही है। इसके खिलाफ पहले भी नागपाड़ा पुलिस थाने में दो अपराधिक मामले दर्ज है।
पुलिस सिपाही गणेश देशमुख अं.प.वि.कक्ष क्राईम ब्रांच (Crime Branch) मुंबई (Mumbai) के शिकायत पर नागपाड़ा पुलिस थाने में इसके खिलाफ गु.र.क्र. 13/2022 भा.द.स. की धारा 8(क) और 22(क) के साथ एनडिपीएस कानून (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी पुलिस निरीक्षक लता सुतार ने बताया, कि “सहायक पुलिस निरीक्षक म्हात्रे की नेतृत्व में पुलिस पथक की नागपाड़ा के कामाठिपुरा इलाके में गस्ती के दौरान आरोपी संश्यास्पद दिख रहा था। पुलिस ने पुकारा तो भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने धरपकड़ की और उसके पास के रेक्जिन का बैग चेक किया तो, उसमें से 160 ग्राम ‘मेफेड्रॉन’ नामक ड्रग्स प्राप्त हुआ।”
पुलिस ने यह भी जानकारी दी, कि आरोपी जाकिर मुर्तूजा शेख के खिलाफ इसके पहले 2020 में नागपाड़ा पुलिस थाने अंतर्गत 2 मामले दर्ज हैं। आरोपी चंद्रामणी बुद्ध विहार, कामाठिपुरा का ही रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी कोई काम काज नहीं करता ये सिर्फ नशीले पदार्थों की बिक्री करता है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.