Mumbai Murder मामले में 40 वर्षीय पति संतोष मिस्त्री को घाटकोपर पुलिस ने उसकी पत्नी नमिता के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। Mumbai Murder News
इस्माईल शेख
मुंबई- घाटकोपर पुलिस की हद में पति ने कर दी पत्नी की हत्या। खोली नंबर 3, साराबाई चाल, असल्फा विलेज से पुलिस ने 40 वर्षीय संतोष मिस्त्री को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है, कि संतोष ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी नमिता संतोष मिस्त्री की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार सुबह 6 बजे की है। Mumbai Murder News

Mumbai Murder पति ने कर दी पत्नी की हत्या..
पति ने कर दी पत्नी की हत्या मामले में घाटकोपर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय डहाके ने जानकारी देते हुए बताया, कि मृतक अनिता और गिरफ्तार आरोपी संतोष मिस्त्री के बीच वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था। जिसके कारण आए दिन इनके बीच झगड़े हुआ करते थे। मंगलवार 14 मार्च आरोपी संतोष मिस्त्री सवेरे 6 बजे घर आया तो पत्नी के साथ उसकी हुज्जत हो गई। आरोपी ने नमिता पर धारदार चाकू से कई वार कर दिया। Mumbai Murder News
पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल का जायजा लिया और घायल नमिता को इलाज के लिए राजावाडी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच कर अस्पताल में भर्ती से पहले नमिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया, कि घाटकोपर पुलिस थाना अंतर्गत गु.र.क्र. 125/23 में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी संतोष मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। Mumbai Murder News
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: एडवोकेट को पुलिस ने पीटा, शहर के वकीलों का कामकाज रहा बंद!