- 8:30 से 8:30 कुल 12 घंटे दौडेगी मुंबई मेट्रो
- हर 8 मिनट में 300 को मिलेगी अनुमति
विशेष संवाददाता
मुंबई– कोरोना महामारी के चलते 7 महीने बाद सोमवार यानी 19 अक्टूबर से मुंबई में एक बार फिर मेट्रो दौड़ने लगेगी! सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी! यात्रियों के लिए हर साढ़े छह मिनट में घाटकोपर से वर्सोवा के बीच ट्रेन चलनाए जाने की जानकारी प्राप्त हो गई है! इसमें नॉन पीक ऑवर में करीब आठ मिनट के अंतराल पर मेट्रो की सेवाएं शुरु रहने वाली है!
इससे पहले समय सारिणी के मुताबिक यानी कोरोना संकट के पहले करीब हर तीन से चार मिनट के भीतर मेट्रो का परिचालन लोगों के लिए सेवा में हाज़िर रहता था! वहीं पीकऑवर के समय एक ट्रेन में तकरीबन 1500 लोग सफर किया करते थे! कोरोना के प्रसार को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अब एक ट्रेन में केवल 300 यात्रियों को ही सफर की अनुमति दी जाने वाली है! इनमें 100 यात्री बैठकर और करीब 160 यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति मिली है!
घाटकोपर से वर्सोवा
मैट्रो-1 की ओर से यात्रियों की संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोमवार 19 अक्टूबर के 204 फेरी चलाने का फैसला किया है! मार्च से पहले रोज़ाना मैट्रो घाटकोपर से वर्सोवा के बीच तकरीबन 400 चक्कर लगाया करती थी! यहां के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 65 महीनों में 600 मिलियन यात्री मेट्रो से सफर कर चुके है! कोरोना के कारण मार्च के अंत से ही मेट्रो का संचालन बंद रहा है!
स्टेशन परिसर में यात्रियों से नियमों का पालन करवाने के लिए मेट्रो 1 की नीजी प्रशासन ने हर स्टेशन पर यात्री के प्रवेश और निकासी का द्वार पर ही तय कर दिया है! केवल उसी से यात्रियों को आने-जाने की अनुमति होगी! घाटकोपर मेट्रो स्टेशन पर गेट क्रमांक 2ए और 2बी, अंधेरी स्टेशन पर 5डी, वर्सोवा स्टेशन पर गेट क्रमांक1, डीएन नगर पर 1 और 5 गेट क्रमांक से यात्रियों को प्रवेश की अनुमति रहेगी!
15 मिनट पहले और बाद गेट बंद
निकासी के लिए घाटकोपर में गेट 2बी, अंधेरी में 5सी, वर्सोवा में गेट क्रमांक 6 का चयन किया गया है! सेवा शुरू करने से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद के गेट बंद कर दिए जाएंगे! साथ ही बीमार किसी भी यात्री को मेट्रो में सफर करने की अनुमति नहीं होगी! मैट्रो परिसर में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी! सफर के दौरान मास्क पहनना सरकारी नियमानुसार सभी के लिए अनिवार्य होगा! ट्रेन में एक सीट छोड़ कर लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है! स्टैंडिंग यात्रियों के लिए कोच के भीतर मार्किंग की गई है!
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मेट्रो-1 द्वारा एक चक्कर के बाद पूरी ट्रेन और हर दो घंटे में स्टेशन परिसर को सैनेटाइज करने का निर्णय लिया गया है! क्यू आर कोड के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश मिलेगा! पिछले छह महीने के दौरान मेट्रो-1 और उसके वेंडरों के 32 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे! इसमें से 28 कर्मी ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 कर्मियों का उपचार अब भी चल रहा है!
रविवार से एमएमआरडीए चेंबूर से संत गाडगे महाराज चौक (सात रास्ता) के बीच मोनो रेल का परिचालन आरंभ कर दिया गया है! मोनो रेल के एक डिब्बे में केवल 30 यात्री और पूरे ट्रेन में 120 लोगों को सफर करने की अनुमति दी गई है! संक्रमण के खतरे को देखते हुए मोनो में भी क्यूआर कोड़ के जरिए ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है! शनिवार को एमएमआरडीए कमिश्नर आर.ए.राजीव ने मोनो में सफर कर विभाग की तैयारियों का जायजा लिया था!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.