मुंबई के अंधेरी इलाके के एक रहवासी अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। आग लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में आठ मंजिला ब्रोक लैंड इमारत की पहली मंजिल पर लगी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और जांच जारी है। (Mumbai Massive fire in Lokhandwala Andheri, death due to suffocation, six injured)
मुंबई– महाराष्ट्र की राजधानी एवं मायानगरी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अंधेरी पश्चिम स्थित एक आवासीय परिसर के अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक 34 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना में दो बच्चों सहित कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। (Mumbai Massive fire in Lokhandwala Andheri, death due to suffocation
घटना की जानकारी
शुक्रवार देर रात की घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में आठ मंजिला ब्रोक लैंड नामक इमारत की पहली मंजिल पर एक फ्लैट में देर रात करीब 2.40 बजे के आसपास आग लग गई थी। (Mumbai Massive fire in Lokhandwala Andheri, death due to suffocation, six injured)
हादसे में महिला की मौत
अपार्टमेंट में लगी आग को लेकर एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि यहां रहने वाली एक महिला अभिना संजनवाला की दम घुटने से मौत हो गई। जब महिला को इलाज के पास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने भर्ती से पहले ही महिला को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि 10 दिन के शिशु और तीन साल के बच्चे सहित अन्य प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का गहन चिकित्सा इकाईयों के बीच इलाज चल रहा है। (Mumbai Massive fire in Lokhandwala Andheri, death due to suffocation, six injured)
अधिकारी ने क्या कहा?
वहीं, इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि दो पुरुष पीड़ितों को कूपर और ट्रॉमा केयर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि आग घरेलू सामान तक ही सीमित रही, जिसमें बिजली के तार, फर्नीचर, काफी सारे दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गए। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया, कि आग बुझाने में चार दमकल गाड़ियां लगे रहे। बाकी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। (Mumbai Massive fire in Lokhandwala Andheri, death due to suffocation, six injured)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.