Massive Fire in Mumbai Kurla: मुंबई के कुर्ला इलाके में बुधवार सवेरे आग की चपेट में 20 बाईक जलकर खाक हो गई। एक सोसायटी के पार्किंग स्पेस में लगी थी आग!
इस्माइल शेख
मुंबई– कुर्ला के नेहरू नगर इलाके में आज बुधवार सवेरे आग लगने का बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर की एक आवासीय सोसायटी में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 20 बाइक आग की चपेट में जलकर खाक हो गई। ये सभी बाइक सोसायटी की पार्किंग स्पेस में खड़ी थीं। सुबह-सुबह अचानक लगी भीषण आग से सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने वाहन को बचाने की जुगत में लगे रहे।
Mumbai: A fire had broken out in approx 20 motorcycles parked at a residential society in Nehru Nagar, Kurla earlier this morning. It was later doused by the fire department. Police officials are present at the spot. pic.twitter.com/kIheFdfOpM
— ANI (@ANI) October 13, 2021
Massive Fire in Mumbai जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस आग लगने की घटना की पड़ताल में लगी हुई है। अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि यहां आग कैसे लगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.