मुम्बई मालाड़ के मालवनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां तीन महीने पहले गांव से आये दोस्त ने ही उसकी पत्नी को प्यार के जाल में फंसा कर दोनों ने षडयंत्र रचा और शराब के नशे में गला रेत दिया। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
मुम्बई: मालाड़ के मालवनी इलाके में एक हत्या के मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला ने अपने दो बच्चों के सामने ही पति का गला रेत दिया और फिर वे दोनों उसकी लाश को बाइक पर लेकर 500 मीटर दूर सुनसान इलाके में फेंक आए। बताया जाता है कि महिला का आंशिक तीन महीने पहले ही गांव से आया था और वो पति का दोस्त होने के नाते पति ने उसे अपने किराए के कमरे में रहने की जगह दी। बाद में इन दोनों का टांका भीड़ गया। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
राजेश चौहान की हत्या करने के बाद पत्नी पूजा अपने प्रेमी इमरान मंसूरी के साथ ही पुलिस स्टेशन पहुंची और उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। ये मामला मलवानी के राथोड़ी इलाके का है। 30 वर्षीय मृतक राजेश चौहान एक दिहाड़ी मजदूर था। वह मालाड पश्चिम, मार्वे रोड के राठौड़ी में अपनी पत्नी पूजा, दस साल की बेटी और आठ साल के बेटे के साथ किराए के मकान मे रहता था। तीन महीने पहले ही उसके गांव से इमरान मंसुरी आया हुआ था जिसके पास रूकने की जगह नहीं होने की वजह से राजेश ने अपने ही कमरे में रूकने की जगह दी। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
पुलिस को बहकाने की कोशिश
मामला तब प्रकाश में आया, जब महिला शनिवार रात उसके दोस्त के साथ मलवानी थाने पहुंची और पुलिस से कहा कि उसका पति गायब हो गया है। उसने अपने पति की एक तस्वीर भी दिखाई। पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो कुछ और ही सामने आया। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
बम्बई में अब 10 रुपये में होगा MRI और CT Scan
सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के दौरान पुलिस को महिला एक बाइक पर अपने पति और गांव के उसी दोस्त के साथ जाती दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज में उसका पति दोनों के बीच बैठा हुआ था और उसका दोस्त ही मोटरसाइकिल चला रहा था। पुलिस ने दोनों को बुलाकर पूछताछ शुरू की। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
महिला ने कबूला जुर्म
शुरुआत में उन दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। महिला ने माना कि गांव का वह शख्स उसका प्रेमी है और उन दोनों ने ही मिलकर अपने पति की हत्या की है। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
जानकारी के मुताबिक, मृतक और आरोपी दोनों ही यूपी के फैजाबाद जिले के रहने वाले थे। तीन महीने पहले गांव से मृतक का दोस्त मुंबई आया था। उसके पास रुकने की कोई जगह नहीं थी, तो मृतक व्यक्ति ने ही उसे रहने के लिए शरण दी थी। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
हत्या से पहले पिलाई शराब
घर में रहते हुए उसकी पत्नी और दोस्त में अफेयर शुरू हो गया और फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया। दोनों ने पहले उसे जमकर शराब पिलाई और फिर बच्चों के सामने ही चाकू से उसका गला रेत दिया। (Mumbai Malad news Had to give place in the house to a friend who came from his village, murdered him along with his wife)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.