इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पूर्व के समता नगर पुलिस स्टेशन की हद में व्यापारी की कार से 35 लाख रुपये की लूट मामले में दिंडोशी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद के उन्जा गांव की महिसाना रोड से गिरफ्तार किया है और उसके पास से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और उसके साथी अहमदाबाद (Ahamdabaad) से मुंबई (Mumbai) बाइक से आया करते थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर वापस अहमदाबाद (Ahamdabaad) भाग जाते थे। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी इस वारदात का मास्टरमाइंड है और गैंग के अन्य 5 साथी फरार हैं।
परिमंडल (Zone) 12 के पुलिस उपायुक्त (DCP) सोमनाथ घाडगे ने बताया, कि ‘आरोपी और उसके साथी अहमदाबाद से मुंबई आकर पहले रेकी करते थे और उसके बाद वारदात को अंजाम देकर अहमदाबाद भाग जाते थे। समता नगर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने पूरी गैंग कुछ दिन पहले ही मुंबई (Mumbai) आई थी। मालाड डायमंड मार्केट में 2 लोग रेकी कर रहे थे। इस गैंग के सदस्यों की नजर सफेद फार्च्यूनर कार में पैसों से भरा बैग रखने वाले सुनील गुज्जर पर पड़ी। गैंग के दूसरे साथी ने कार का पीछा किया, हाईवे पर कार के आगे बाइक लगाकर एक्सीडेंट होने की बात कहकर सुनील गुज्जर को कार से बाहर निकाला। कुछ लोग सुनील के साथ हाथापाई करने लगे वहीं मौका पाकर गैंग के अन्य साथी कार के कांच को तोड़कर पिछली सीट पर रखे 35 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।’
बदमाशों को जुआ खेलने का है शौक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही समता नगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और वहां घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। वरदात के बाद पुलिस ने करीब 25 से ज्यादा लोकेशन पर सीसीटीवी चेक किये। जांच में यह पता चला कि ये गैंग अहमदाबाद के छारा नगर से मुंबई कभी बाइक से और कभी प्राइवेट बस से आया करते थे। मुंबई (Mumbai) में लगातार 2 से 3 वारदात को अंजाम देने के बाद वापस गुजरात भाग जाते थे। पैसा लूटने के बाद गैंग जुआ खेलता था। वारदात के समय गैंग अपने साथ हथियार भी रखता था और लूटपाट के दौरान जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भी करता था।
मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार
फिलहाल दिंडोशी पुलिस (Dindoshi Police) ने वारदात को अंजाम देने वाले 34 वर्षीय मास्टरमाइंड आरोपी पंकज मिश्रा को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है जो दिल्ली का रहने वाला है। जांच में पता चला, कि गैंग ने इसे दिल्ली से खास इस वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। वारदात के बाद पंकज दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन उसके पहले दिंडोसी पुलिस स्टेशन के सहाय्यक पुलिस निरिक्षक (API) चन्द्रकान्त घार्गे और पुलिस उपनिरीक्षक (SIP) योगेश कन्हेकर और उनकी टीम ने 4 दिन की कड़ी मेहनत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तार आरोपी को समता नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आगे की जांच समता नगर पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.