इस्माइल शेख
मुंबई– मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन चढ़ते समय एक भयंकर हादसा होते होते रह गया। इस हादसे में एक बच्चे और मां की मौत हो सकती थी पर आरपीएफ के जवानों ने की सतर्कता और तत्परता यहां क़ाबिले तारीफ़ रही! इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही आरपीएफ जवानों की प्रशंसा की जा रही है। (Mumbai Local News)
Mumbai Local Train
मुंबई लोकल ट्रेन से एक महिला और बच्चे का गिरने का वीडियो सामने आया है। दरअसल,ट्रेन की धक्कामुक्की में एक महिला अपने बच्चों समेत प्लेटफार्म पर गिर गई। जिसके बाद RPF के जवानों ने मसीहा बनकर दोनों को मौत के मुंह से बचा लिया। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। (Mumbai Railway Protection Force viral Video Mankhurd News)
RPF जवानों की हो रही है तारीफ़
वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपनी जान की बाजी लगाकर दोनों जवान महिला और उसके बच्चे को मौत के मुंह से बचाते हैं। (Maharashtra Railway Protection Force Viral Video News)
यह घटना मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की है। महिला अपने बच्चे के साथ इसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ती है लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो अपने बच्चे सहित स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है ऐसे में वहां मौजूद एक जवान छलांग लगाकर बच्चे को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लेता है। वहीं, एक अन्य जवान गिरती हुई महिला को भी बचा लेता है। इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और इन दोनों जवानों की बहादुरी को सलाम भी किया जा रहा है। (Maharashtra Railway Protection Force Viral Video News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: मरे हुए मच्छरों से भरी बोतल लेकर अदालत पहुंचा गैंगस्टर, मांगी जेल में मच्छरदानी की इजाजत mumbai, News, क्
Pingback: Mumbai: कांदिवली के नाले में एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके के लोगों में सनसनी - Indian Fasttrack (Electronic Media)