Mumbai- साकीनाका भंगार के गोदाम में लगी आग, मौके पर 11 दमकल गाड़ियां

मुंबई के साकीनाका स्थित भंगार के गोदाम में शनिवार तडके आग लग गई। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। (Mumbai Fire broke out in Sakinaka scrap warehouse, 11 fire tenders on the spot)

इस्माईल शेख
मुंबई
– अंधेरी पूर्व के साकीनाका इलाके में शनिवार तड़के आग लगने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यहां वाजिद अली कंपाउंड के गोदामों में अचानक आग लग गई। भंगार के गोदाम में प्लास्टिक और ज्वलनशील वस्तु होने के कारण कुछ ही मिनटों में आग ने विक्राल रुप ले लिया। (Mumbai Fire broke out in Sakinaka scrap warehouse, 11 fire tenders on the spot)

हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई। राहत की बात है कि इस घटना में किसी के घायल या फंसे होने की कोई खबर नहीं है। (Mumbai Fire broke out in Sakinaka scrap warehouse, 11 fire tenders on the spot)

Advertisements
लाखों के हेरॉईन बोरीवली पुलिस ने किया जप्त

कब लगी आग?

मिली जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 6 बजे लगी। स्क्रैप मैटेरियल और प्लास्टिक होने के चलते देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की तरफ से इसे लेवल 3 की घटना बताई गई है। (Mumbai Fire broke out in Sakinaka scrap warehouse, 11 fire tenders on the spot)

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने क्या कहा?

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया, कि “शनिवार सुबह एक परिसर में स्थित स्क्रैप और प्लास्टिक के सामानों वाले गोदामों में भीषण आग लग गई। जिसे अब बुझा दिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” (Mumbai Fire broke out in Sakinaka scrap warehouse, 11 fire tenders on the spot)

क्या है Fire Update

फायर ब्रिगेड ने अपडेट देते हुए कहा, “आग ने ग्राउंड फ्लोर के 1,000 x 500 वर्ग फीट के क्षेत्र और आंशिक रूप से एक मंजिला संरचना को प्रभावित किया है। आग बुझाने के लिए 10 छोटी नली लाइनें, 11 दमकल गाड़ियां, नौ जेट टैंक, हवाई कार्य प्लेटफॉर्म और अन्य सामानों के साथ सहायकों को मौके पर भेजा गया।” (Mumbai Fire broke out in Sakinaka scrap warehouse, 11 fire tenders on the spot)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading