Mumbai: कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद

महाराष्ट्र सरकार के आदेशानुसार राज्य में कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने पर अब सरकार तेजी से काम कर रही है।

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब थमता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि कोरोना की वजह से मुंबई (Mumbai) सहित पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाखों लोगों ने अपनी जान गवां दी है। राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों के परिवार वालों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर मुंबई (Mumbai) में मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू कर दिया गया है। हालांकि राज्य में मुआवजा राशि अब तक कितनों को मिले हैं, इस बारे में राज्य सरकार (State Government) की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई।

कोरोना (Corona) से मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार (State Government) के निर्देशानुसार 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाना है। मुआवजे की राशि जल्द से जल्द पहुंचे, इसलिए पूरे मुंबई शहर (Mumbai City) में कई सहायता केंद्र (Help Center) बनाए गए है। यहां पीड़ितों की अड़चनों को दूर कर मुआवजा राशि दिलाने में मदद की जाएगी। सोमवार को कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के परिवार वालों को मुआवजा राशि प्राप्त करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए शहर की महापौर उपस्थित रही।

Advertisements

यहां सोमवार 21 फरवरी, वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यान एवं प्राणिसंग्रहालय के पेंग्विन सभागृह में जारी अभियान के तहत बृहन्मुंबई महानगर पालिका के संबधित अधिकारियों संग पीड़ित परिवारों की सुनवाई करने के लिए शहर की महापौर किशोरी पेडनेकर और उप महापौर सुहास वाडकर, कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे उपस्थित रहे।

महापौर किशोरी पेडणेकर ने जानकारी देते हुए बताया, कि “मुंबई में कोविड मुआवजा राशि के लिए अब तक कुल 35 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जिनमें से अब तक 20 हजार 500 आवेदनों को मंजूरी मिली है। महापौर ने कह, कि “मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी सरकार द्वारा मुआवजे की राशि देने पर काम शुरू किया गया। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक सभी पीड़ितों को मुआवजा राशि मिल जाएगी।”

कोरोना महामारी के दौरान मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इस दौरान अब तक कोरोना से राज्य में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जानी है। इसको लेकर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। मुंबई (Mumbai) शहर की महापौर (Mayor) किशोरी पेडणेकर का कहना है, कि “मार्च महीने के अंत तक सभी पीड़ितों को आर्थिक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।”


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading