Mumbai:फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश

Mumbai Crime Branch की यूनिट 11 ने 2 ऐसे आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, जो लाखों रुपये लेकर छात्रों (Students) को देश के विभिन्न राज्यों (State’s) के विश्वविद्यालय (University) के नाम पर फर्जी मार्कशीट (Fake Mark sheet) और डिग्री (Degree) बनाकर देते थे।

इस्माइल शेख
मुंबई
– मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की यूनिट 11 ने देश के विभिन्न राज्यों के अनुदानित विश्वविद्यालयों (University) की फर्जी मार्कशीट (Fake Mark sheets) और डिग्री (Degree) बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने बोरीवली (Borivali) से दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। जिनके पास से 200 अलग-अलग विश्वविद्यालयों (University) के फर्जी मार्कशीट (Fake Mark sheet) और डिग्री (Degree) समेत लैपटॉप (Laptop), मोबाइल (Mobile) और नकदी (Cash Money) जब्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-11 को सूचना मिली कि गुजरात (Gujrat) मध्य प्रदेश Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) मणिपुर (Manipur), दिल्ली (Delhi), हिमाचल (Himachal Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), तमिलनाडु (Tamilnadu) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत विभिन्न राज्यों (State) के अनुदानित विश्वविद्यालयों (University) की फर्जी मार्कशीट (Fake Mark sheet) और डिग्री (Degree) तैयार कर बेची जा रही है। उसके लिए छात्रों (Student) से नकद (Cash Money) और ऑनलाइन (Online) भुगतान पैसे ले कर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

Advertisements

फर्जी वाडे के स्थान पर छापेमारी

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने बोरिवली (पूर्व) (Borivali west) के नेशनल पार्क (National Park) के सामने स्थित हरी ओम प्लाजा (Hari Om Plaza) स्थित प्राइम सफायर एज्युकेशन (Prime Safayar Education) के ठिकाने पर छापा मारा। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया। उनके पास से 200 अलग-अलग विश्वविद्यालयों (University) के फर्जी मार्कशीट (Fake Mark Sheet) और डिग्री (Degree) समेत लैपटॉप (Laptop), मोबाइल (Mobile) और नकदी (Cash Money) जब्त की गई है।

लाखों रुपये की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने गोरेगांव (Goregoan) निवासी छात्र (Studant) 23 वर्षीय सुमित अशोक शाह से 1 लाख 31 हजार रुपए लेकर उसे फर्जी विश्वविद्यालय की मार्कशीट ( Fake University Mark sheet) बना कर दिया। पुलिस को अंदेशा है, कि आरोपियों ने सुमित की तरह कई छात्रों (Students) के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है। 


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading