इस्माइल शेख
मुंबई- ताज़ा खबर के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन का फर्जी वाड़ा सरकारी आंकड़ों को बिगाड़ रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गोरेगांव इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह जिन लोगों ने वैक्सीन नही ली है, उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज का फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) बनाकर देता था और उसके बदले 1500 रुपए चार्ज करता था। गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें गोपनीय, जानकारी मिली कि गोरेगांव पश्चिम इलाके में कुछ लड़के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का काम कर रहे हैं। यह गिरोह लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर ठगी कर रहे है। मामले में सुराग प्राप्त होते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की टीम के साथ मिलकर गोरेगांव इलाके में छापामारी की और वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई बनावटी फर्जी वैक्सीन सर्टिफिकेट (Fake Certificate) पुलिस ने बरामद किए हैं। एक अधिकारियों ने बताया, कि यह गिरोह उन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर देता था, जिन्होंने कोविड-19(Covin-19) वैक्सीन (vaccine) डोज नहीं ली है।
पुलिसीया जांच में पता चला है, कि अब तक इन लोगों ने कुल 70 से 75 लोगों को कोरोना टीकाकरण के फर्जी सर्टिफिकेट बेचे है। मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी वैक्सीन सर्टिफिकेट बनाने का यह धंधा पिछले कई महीनों से चल रहा था। जांच के मुताबिक, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है, कि इन के अलावा इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक इस गिरोह ने कितने लोगों का इस तरह से फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर उनसे ठगी की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.