अंडरवर्ल्ड से जुड़े एक बाप और दो बेटों ने मालवनी में दहशत फैलाने और हफ्ता वसूली का साम्राज्य स्थापित कर लिया है। पुलिस ने कमर तोड़ी तो पीड़ित परिवार पर हमले की तैयारी हो रही है। (Mumbai Malad Malvani Jakir.com News)
इस्माईल शेख
मुंबई- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के लिए हफ्ता वसूली में मकोका के तहत गिरफ्तार सलीम फ्रुट का खासमखास जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम अपने दो बेटों को क्राईम की दुनिया मे उतार कर मालाड़ पश्चिम के मालवनी इलाके में दहशतगर्दी का साम्राज्य स्थापित कर रहा है। मालवनी पुलिस थाने में दर्ज अनगिनत मामलों में कोर्ट से अंतरिम जमानत पाते ही शिकायतकर्ताओं के परिवार को डराया धमकाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में शिकायतकर्ता के बीवी और बच्चे को बीच सड़क पर हमले की कोशिश में तीन लोगों के खिलाफ रविवार 8 सितम्बर को एक और ताज़ा एफआईआर दर्ज हुआ है। इसके पहले 14 अगस्त देर रात लगभग 2 बजे के आसपास 40 वर्षीय महिला आसमा जावेद खान पर ज़ाकिर और उसके लड़को ने हमला कर दिया। मालवनी पुलिस ने गु.र.क्र. 1169/2024 में भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न धाराओं के तहत इसमें भी मामला दर्ज किया है। (Mumbai- Every effort is being made to spread panic in Malvani)
अंडरवर्ल्ड का मालवनी कनेक्शन ..
आप को बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के लिए हफ्ता वसूली में मकोका के तहत गिरफ्तार सलीम फ्रुट का खासमखास जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम अपने दो बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद के साथ कुछ और लोगों साथ लेकर मालाड़ (पश्चिम), मालवनी, प्लॉट नंबर 3, बीएमसी कॉलोनी, अब्दुल हमीद रोड़, रुम नंबर 583 मैं हफ्ता वसूली का कार्यालय चलाता है। इनकी हफ्ता वसूली और दहशतगर्दी के खेल में मालवनी पुलिस थाने के पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर भालेराव किसी लालच के चक्कर में ज़ाकिर का साथ देते हुए उसे और उसके लड़को को संरक्षण देने का काम कर रहे थे। लेकिन भालेराव के जाते ही पासा पलट गया। नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने शिकायतों के आधार पर अपराध दर्ज करना शुरू कर दिया। अपराध दर्ज होते ही बाप-बेटे फरार हो गए। कोर्ट में अंतरिम जमानत पाते ही यहां वापस से लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया। लेकिन लोग अब इनसे डर नही रहे हैं तो ये अब शिकायतकर्ताओं के परिवार पर हमले करने की तैयारी कर रहे हैं। (Mumbai- Every effort is being made to spread panic in Malvani)
गिरफ्तारी क्यों नहीं?
बता दें कि मालवनी पुलिस थाने में दर्ज अनगिनत अपराधिक मामलों में अभी तक ज़ाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके लड़के अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद की गिरफ्तारी नही हुई है। कोर्ट से जमानत की याचिका पर सुनवाई के दौरान कभी 4 दिन तो कभी 7 दिन और 13 अगस्त की सुनवाई में शर्तों के आधार पर 1 महिने की अंतरिम जमानत इनको मिली है। लेकिन जैसे ही बाप-बेटों को एक महिने की अंतरिम जमानत मिली वैसे ही रात के 2 बजे अपने परिसर में भीड़ इकट्ठा करते हुए बीच सड़क पर 40 वर्षीय बेकसूर महिला पर बाप और बेटों ने हमला कर दिया। मकसद बस लोगों के दिलों में दहशत निर्माण करना था। जबकि कोर्ट ने इन्हें अपराध करने की छूट नही दी थी। समाज में शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ रहने के लिए तातपूर्ता समय के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। (Mumbai- Every effort is being made to spread panic in Malvani)
अंतरिम जमानत क्या होती है?
मालवनी पुलिस ने 40 वर्षीय महिला आसमा जावेद खान की शिकायत पर अपराध तो दर्ज किया लेकिन गिरफ्तारी फिर भी नहीं हुई। जबकि इन बाप और बेटों की अपराधिक गतिविधियों के चलते कोर्ट से मिली हुई एक महिने की अंतरिम जमानत के नियम खंडित हो चुके हैं। यहां आप को बता दें कि अंतरिम जमानत एक छोटी अवधि की जमानत होती है। कोर्ट ये तब देता है जब रेगुलर बेल की एप्लीकेशन पर सुनवाई चल रही होती है। जब कोई आरोपी रेगुलर बेल या नियमित जमानत की एप्लीकेशन दायर करता है तो कोर्ट इस मामले में चार्जशीट या केस डायरी की मांग करता है जिससे आम जमानत पर फैसला लिया जा सके। जबकि जाकिर और उसके दोनों लड़को के जमानत एप्लीकेशन पर सुनवाई होना अभी बाकी है। (Mumbai- Every effort is being made to spread panic in Malvani)
ताज़ा मामला क्या है ?
रविवार 8 सितम्बर 2024, 39 वर्षीय फरियादी सलीम गौस शेख की पत्नी और बेटे को बीच सड़क पर ज़ाकिर के लड़के उमेर सय्यद ने रोक कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना स्थल पर पहले से दो लोग पीड़ित परिवार का इंतजार कर रहे थे। सलीम की पत्नी और बेटे को देखते ही उन लोगों ने उमेर को इसकी सूचना दी। इसके बाद उमेर पीड़ित परिवार को गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकाने लगा। कहा, कि “13 तारीख को जमानत होने दे तब तुम लोगों को दिखाता हूँ ..”। शिकायत में पुलिस को यह भी बताया कि उमेर ने अपने साथियों से कहा, “ऐ ला रे सामान इन लोग को तो इधर ही डाल देते हैं ..”। सलीम की पत्नी और बेटा वहां से अपनी जान बचा कर भागे। बाद में पुलिस ने उमेर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। यहां भी तीनों आरोपी फरार हो चुके है, गिरफ्तारी नही हुई है। (Mumbai- Every effort is being made to spread panic in Malvani)
नागरिकों ने क्या कहा?
39 वर्षीय फरियादी सलीम गौस शेख से 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये हफ्ता वसूल कर चुके हैं ये बाप और बेटे इसी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए बाप और बेटे तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अंडरवर्ल्ड का धौंस दिखाकर लोगों से पैसा वसूलने का काम करते हैं ये लोग। इसके साथ ही 37 वर्षीय फरियादी युनूस सोहेल शेख से हर महीने 30 हजार रुपये हफ्ता वसूली के खिलाफ केस दर्ज है। जिसमें जाकिर और उसके दोनों लड़को ने कुल 9 लाख एक हजार 499 रुपये वसूले हैं। युनूस के गले पर धारदार चौपर और कोयता लगाकर हफ्ता वसूली की गई हैं। पुलिस को इन बदमाशों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुए बाप और बेटों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। नहीं तो ये लोग अपनी दहशत फैलाने के चक्कर में किसी की जान भी ले सकते हैं। ऐसा यहां के नागरिकों का कहना है। (Mumbai- Every effort is being made to spread panic in Malvani)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.