Mumbai: अडानी के हाथ से निकल जाएगा धारावी का टेंडर? फडणवीस

Mumbai के धारावी झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना अडानी के टेंडर को लेकर सरकार और विपक्ष में बहस छिड़ गई है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस ने क्या कहा..

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
धारावी झोपड़पट्टी पुनर्विकास (Dharavi Redevelopment Project) का काम ठप पड़ा है, धारावी के रहिवासी इसको लेकर विरोध कर रहे हैं, लोग कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के विवादों में रहने के बावजूद धारावी के (SRA) काम का टेंडर (Tender) अडानी ग्रुप (Adani Group) को दिया गया है। कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikawad) ने विधानसभा में कहा कि “सरकार अडानी को धारावी पुनर्विकास (SRA) का वर्क ऑर्डर नहीं देना चाहिए! क्योंकि धारावी के रहिवासी अडानी को लेकर विरोध कर रहे है। उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बताया, कि “धारावी का काम देने से पहले अडानी को मापदंड के मुताबिक अपनी वित्तीय साख साबित करनी होगी।” Mumbai News

//indian-fasttrack.com/2023/03/21/western-railway-protection-force-operation-yatri-suraksha-rpf
Indian fasttrack news
Mumbai, अडानी, धारावी, पुनर्विकास, परियोजना,
धारावी झोपड़पट्टी की फाईल तस्वीर

विधायक वर्षा गायकवाड़ ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के बारे में एक दिलचस्प सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अडानी समूह के वित्तीय गबन के मामलों ने धारावी के लोगों में बहुत भ्रम का माहौल पैदा कर दिया है। इस लिए कम से कम अडानी को धारावी पुनर्विकास परियोजना के (SRA) टेंडर से दूर कर देना चाहिए। Mumbai News

Advertisements

Mumbai अडानी और धारावी का टेंडर..

गायकवाड़ ने सदन का ध्यान इस बात की ओर भी आकर्षित किया, कि “झारखंड जैसे राज्यों में भी अदाणी समूह के इसी तरह के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।” इसी मौके पर कांग्रेस के सुनील केदार ने कहा, कि “उत्तर प्रदेश में अडानी ग्रुप को दिया गया प्रोजेक्ट वर्क योगी सरकार ने रद्द कर दिया है।” Mumbai News

धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए एमओयू देने से पहले अदानी समूह को मापदंड के अनुसार अपनी वित्तीय साख साबित करनी होगी। बैंक गारंटी देनी होगी। फडणवीस ने कहा कि उसके बाद ही उन्हें समझौता दिया जाएगा। फडणवीस ने यह भी दावा किया, कि परियोजना का निर्माण आसान हो गया है। क्योंकि सरकार ने रेलवे की जमीन केंद्र सरकार से 800 करोड़ रुपये में खरीदी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अडाणी समूह को कार्य आदेश तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि निविदा मानदंड पूरे नहीं किए जाते। Mumbai News

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं विधायक जयंत पाटिल ने सवाल उठाया, कि परियोजना कितने साल में पूरी होगी। इसपर जानकारी देते हुए फडणवीस ने कहा, कि यह परियोजना सात साल में पूरा हो जाएगा। साथ ही धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर विश्व स्तर पर निविदाएं आमंत्रित की गईं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस टेंडर को आमंत्रित करने का फैसला सचिव समिति की मंजूरी के बाद लिया गया था। Mumbai News

Live video on Indian fasttrack news channel

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Mumbai: अडानी के हाथ से निकल जाएगा धारावी का टेंडर? फडणवीस”

  1. Pingback: Ramzan 2023: मुंबई समेत महाराष्ट्र में आज रमजान के चांद का दीदार करने की कोशिश - Indian Fasttrack (Electronic Media)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading