इस्माइल शेख
मुंबई- महाराष्ट्र में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होने लगी है। खासकर आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रहे हैं। मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, नए मामलों की तुलना में 2333 मरीज ठीक भी हुए हैं साथ ही इससे जूझकर 62 लोगों की मौत की खबर है। जो पिछले दिनों की तुलना में काफी हद तक कम देखे जा रहे हैं।
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए बताया, कि महाराष्ट्र में 13 मई 2021 तक 1 करोड़ 95 लाख 31 हजार 051 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। वहीं पिछली 13 मई 2021 सिर्फ एक दिन में 3718 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 341887 लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया।
कम हुई एक्टिव मरीज़ों की संख्या..
नए मामलों में गिरावट के बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। फिलहाल मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 36,674 पहुंच गई है। शहर में अभी तक 634315 लोग कोरोना के वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं, शहर में इस संक्रमण से अभी तक 14200 लोगों की मौत हो चुकी है। आप को बता दें, कि मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1657 नए मामले सामने आए थे जबकि 2572 लोग रिकवर हो कर स्वस्थ हो चुके हैं।
Mumbai के बाहर बना हुआ है खतरा..
मुंबई में लॉकडाउन का सख्ती से पालन, वायरस की रोकथाम पर असर दायक साबित हो रहा है। वहीं, Mumbai से सटे, ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,697 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 497810 हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया, कि ये सभी मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए हैं। जिले में इसके संक्रमण से 59 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 8370 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया, कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है। अधिक जानकारी के अनुसार, पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 101857 हो गए है जबकि मृतकों की संख्या 1835 हो गई है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.