इस्माइल शेख
मुंबई- कोरोना काल की इस आपदा वाली घड़ी में भी ड्रग्स का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खबरों के मुताबिक ड्रग्स की तस्करी काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक तरफ बड़े स्तर पर कालाबाजारी देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कई तरह के ड्रग्स एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई का काम किया जा रहा है। इस बीच मुंबई में NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की तरफ से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिए जाने की खबर है! NCB की तरफ से छापेमारी के दौरान 50 लाख के ड्रग बरामद किए गए हैं।
NCB की ओर से जानकारी दी गई है, कि “50 लाख रुपयों के Methamphetamine ड्रग्स छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 2100 कैप्सूल के रुप में बरामद हुईं है। गिरफ्तार आरोपीयों द्वारा, इस ड्रग को मुंबई के अंधेरी से कतर भेजने की तैयारी थी। लेकिन NCB को पहले ही सूचना मिल गई थी, ऐसे में समय रहते रणनीति तैयार की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।” NCB की ओर से गिरफ्तार आरोपियों में एक नाइजीरियन बताया जा रहा है, वहीं दो कुरियर बॉय हैं! इन ड्रग्स को दो प्लेट के बीच में छिपाकर ले जाने की तैयारी थी। लेकिन NCB ने मुस्तैदी दिखाते हुए ड्रग्स के साथ-साथ आरोपीयों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई से कतर भेजने की थी तैयारी
इससे पहले भी मुंबई NCB की तरफ से कई बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा चुका है। मुंबई में ड्रग्स के इस अवैध धंधे को मुंबई पुलिस की तरफ से लगातार नाकाम किया जा रहा है। इसी के चलते लगातार हर दूसरे दिन किसी ना किसी को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई और कतर के बीच इस अवैध कारोबार के फलने-फुलने की खबर मुंबई पुलिस के लिए कोई नई बात नहीं है। ड्रग्स डीलर किसी ना किसी तरीके से ड्रग पहुंचाने में जूटे हुए थे। कहा जा रहा है कि पिछले कई दिनों से इसपर NCB के तरफ से नज़र रखी जा रही थी।
सुशांत मामले में गिरफ्तारी
मुंबई NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) पिछले लंबे समय से अपना काम सक्रिय अंदाज़ में कर रहा है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनका सुर्खियों में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालही में सुशांत मामले में NCB ने ही बड़ी सफलता हासिल की थी। NCB की ओर से सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठनी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। पिठानी को ड्रग्स के मामले में ही गिरफ्तार किया गया है। जिसे मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है। आप को बता दें, कि सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्हीं के फ्लैट में रहता था और सुशांत के शव को देखने वाले में पहला शख्स सिद्धार्थ ही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.