इस्माईल शेख
मुंबई- बोरीवली में पे एन्ड पार्क चलने वाला ही गाड़ियों में रखी कीमती सामानों को चोरी करता हुआ गिरफ्तार हुआ है। मायकलवाडी, कांदरपाडा, दहिसर पश्चिम के 33 वर्षीय आरोपी रमेश बंडू शिंदे को बोरीवली पश्चिम के एमएचबी कॉलोनी पुलिस ने 20 ग्राम सोने के गहने के साथ गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है। (Mumbai borivali pay and park thief crime news)
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडाळकर ने जानकारी देते हुए बताया, कि कृष्णकुंज बिल्डिंग सहकारी भंडार के सामने, शिवरी वडाला रोड, किंग सर्कल,मुंबई का रहने वाला 34 वर्षीय फरियादी दर्शील दिनेश डोडिया ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक फरियादी ने 17 दिसंबर दोपहर 2:15 से 4:00 बजे के बीच बोरीवली आईसी कॉलोनी के होली क्रॉस रोड पर फ्युजन किचन हॉटेल के सामने रोड़ पर वॅलेट पार्कींग में अपनी इनोवा कार क्रमांक MH 01 EF 6290 पार्क की थी। इसी दरमियान ड्राइविंग सीट के पीछे रखे बैग में से 20 ग्राम सोने के गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। (Mumbai borivali pay and park thief crime news)
इसे भी पढ़े:- मध्य रेल में बिना ड्यूटी के सरकारी विभाग से पगार मिलता है।
शिकायत को मुताबिक पुलिस ने गु.र.क्र. 662/2023 में अनजान व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सचिन शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार शिंदे, खोत, पुलिस सिपाही सवळी और मोरे के साथ पुलिस उप निरीक्षक निलेश पाटील को टीम का मुखिया बनाकर जांच का जिम्मा सोंपा गया था। (Mumbai borivali pay and park thief crime news)
Mumbai पुलिस की टीम में जांच में क्या पाया ?
पुलिस की टीम ने जांच में संबंधित क्षेत्र के लगभग 10 से 12 सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला तो पाया, कि पीड़ित दर्शील दिनेश की कार को फ्युजन किचन हॉटेल के वॅलेट पार्किंग में पार्किंग का चालक 33 वर्षीय रमेश बंडू शिंदे गाड़ी को पार्क करने के बहाने गाड़ी की चावी लेकर कुछ दूरी पर गाड़ी पार्क करता हुआ देखा गया, फिर वहां से संदेहास्पद तरीके से गाड़ी निकाली दूसरी तरफ ले गया। उसके कुछ समय बाद वापस से उसी जगह गाड़ी लाकर पर्क करता हुआ दिखा। (Mumbai borivali pay and park thief crime news)
पुलिस को शक हुआ कि शायद इसी दरमियान चोरी को अंजाम दिया गया होगा, पुलिस ने रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए चोरी का सोना भी लौटा दिया। इस पूरे प्रकरण को देखते हुए एमएचबी कॉलोनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडाळकर ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा, कि लोगों को अपने कीमती सामानों का खुद ही ख्याल रखना चाहिए। किसी पर भी भरोसा करना हमारे लिए धोखा दायक साबित हो सकता है। (Mumbai borivali pay and park thief crime news)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.