Mumbai: नाले में गिरते कैमरे में कैद हुए 7 घर, देखिए live Video

विले पार्ले में सात घरों के ढहने का जिम्मेदार कौन? मेट्रो का काम या कुछ और? ढह गए घरों और बेसहारा परिवारों का अब क्या? Mumbai

विशेष संवाददाता (Indian Fasttrack)
मुंबई-
 विलेपार्ले के इंदिरा नगर इलाके में रविवार की शाम 7 घर नाले में गिर गए। ग़नीमत रही की वक्त रहते सभी परिवार को सहीं सलामत बाहर निकाला लिया गया। इस प्रकार जानमाल का बड़ा नुकसान होने से बच गया। इसी बीच नाले के ठीक बगल में इन घरों के ढहने का रोमांच कैमरे में कैद हो गया। (Vile Parle House Collapse Video)

Video By – tv9 Marathi

घटना इंदिरानगर-2 के स्लम इलाके की है। समय रहते इन घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। इस तरह एक बड़ी आपदा टल गई। एक के बाद एक कुल 7 घर नाले में गिर गए और प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल कैमरे में इसका रोमांच कैद कर लिया। इनमें से कुछ घरों में शनिवार को ही दरारें आ गई थीं। ये घर दोपहर से ही गिरने लगे थे। लेकिन शाम के करीब साढ़े सात बजे सभी सात घर नाले में गिर गए। जिन लोगों के ये घर थे, उन्हें पास के एक हॉल में रखा गया है। 

Advertisements

यहां के परिवारों का क्या हुआ?

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) इन लोगों की देखभाल कर रही है। रिहायशी मकान गिरने से वहां रह रहे लोगों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। लेकिन उन सभी ने राहत की सांस ली क्योंकि कुछ ही देर में उनकी जान बच गई। कुछ का आरोप है, कि ये घर मेट्रो के काम की वजह से हिल गए और गिरे। कुछ लोगों ने यह भी कहा, कि नाले में कीचड़ बहने से ये घर कमजोर स्थिति में गिरे। इस पूरे मामले में आगे की जांच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) और अग्निशमन दल (Fire Brigade) की ओर से की जा रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading