इस्माइल शेख
मुंबई- दिंड़ोशी पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में 4 आरोपियों को वापी से गिरफ्तार किए हैं। ये बदमाश एक व्यक्ति का किडनैप कर उसे गुजरात ले जा रहे थे। मुंबई उपनगर के दिंडोशी पुलिस एक अपहरण के मामले की जांच कर रही थी। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल मिला था जिसमें कॉलर ने बताया, कि एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे गुजरात ले जाया जा रहा है और इस मामले में कुल 4 लोग शामिल हैं। (Mumbai kidnapping Case)
कॉल मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने दिंडोसी पुलिस को अलर्ट किया और इस मामले में जांच के आदेश दिए गए। दिंडोसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की जानकारी मिलने के बाद संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और फुटेज की जानकारी के आधार पर आरोपियों को वापी से गिरफ्तार किया और पीड़ित को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 365, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। (Mumbai Crime News Maharashtra)
पीडित की पहचान Mumbai kidnapping Case
दिंडोसी पुलिस ने बताया, कि 43 वर्षीय पीड़ित यूपी के बाराबंकी जिले का रहने वाला है पेशे से यह बुकलेट और कैटलॉग के लिए डिजाइनर का काम करता है। मुंबई में नौकरी करने के लिए आया था। दिंडोशी पुलिस ने गुजरात के वापी से वहां की पुलिस मदद लेकर डिजाइनर को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की है। चार लोग उसे एक कार से सूरत लेकर जा रहे थे। पीड़ित की पत्नी ने कॉल कर मुंबई पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू किया। (Mumbai Crime News Maharashtra)
वापी टोल पर हुई गिरफ्तारी..
वहीं दिंडोशी पुलिस के अनुसार, वापी टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पुलिस ने अलर्ट कर दिया था। इसमें टोलकर्मियों को बताया गया था, की उन्हें टोल पर रोक लिया जाय। जिसके बाद टोल पर तैनात अधिकारी ने बताया, कि पुलिस द्वारा बताए गाड़ी नंबर को टोल पर आते ही रोका और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मामले में पुलिस को अभी तक अपहरण का कारण पता नहीं चल पाया है। मामले की और अधिक तहकीकात दिंड़ोशी पुलिस कर रही है। (Dindoshi Police Station Mumbai kidnapping Case)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: विलेपार्ले सिलेंडर ब्लास्ट – Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: Mumbai Child Rescue: एक दिन के मासूम का मां ने किया सौदा