इस्माइल शेख
मुंबई- गोरेगांव पुलिस ने 4 फर्जी सीबीआई (CBI) अधिकारियों को गिरफ्तार किया है! सीबीआई अधिकारी बनकर एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने (Extortion) के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी सीबीआई अधिकारियों के कब्जे से 5 लाख रुपये नकद और CBI तथा मुंबई पुलिस के फर्जी ID बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीवन अहीर (विपुल), गिरीश वलेचा, राहुल शंकर गायकवाड़ और किशोर चाईबल के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी..
गोरेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय थोपटे ने बताया, कि मिली सूचना के मुताबिक, गोरेगांव की हद में प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में आकर फर्जी CBI और मुंबई पुलिस अधिकारी अपना कार्ड बताते हुए पैसे की मांग कर रहे थे। हम सूचना मिलते ही वहां पहुंचे और चार लोगों को पकड़ लिया जिसमें से एक भागने में कामयाब हो गया था, बाद में उसे भी पकड़ लिया गया। (fake CBI And police Officer Arrest at Mumbai Goregaon Police Station)
दत्तात्रेय थोपटे ने मामले में और अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि आरोपी़यों के पास से 5 लाख रुपए जब्त किया गया हैं जो इन्होंने फर्जी CBI अधिकारी बनकर रंगदारी (Extortion) के पैसे मांगे थे। इन्होंने ऐसी किसी वारदात को पहले भी अंजाम दिया है क्या ? इसकी जांच की जा रहे हैं। पुलिस ने कहा, कि हमने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनके पास से CBI और मुंबई पुलिस के फर्जी ID कार्ड मिले हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.