Mumbai: 16 साल के लड़के ने तलवार लेकर मचाया उत्पात, सरकारी बस में की तोड़फोड़

मुंबई के भांडुप इलाके में एक 16 वर्षीय किशोर ने गुस्से में आकर सार्वजनिक सड़क पर तलवार से हमला कर दिया। किशोर ने बस को रोका, तलवार निकालकर ड्राइवर को धमकाया और बस की विंडशील्ड व खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया। (Mumbai 16 year old boy created a ruckus with a sword, vandalized a government bus)

मुंबई- भांडुप पुलिस ने एक 16 वर्षीय किशोर को तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसने दिन दहाड़े भरी सड़क पर नंगी तलवार लिए उत्पात मचाया। शनिवार दोपहर एक 16 वर्षीय किशोर ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। तलवार लेकर उसने एक चलती सरकारी BEST बस पर हमला कर दिया और बस के ड्राइवर पर हल्ला बोल दिया। घटना में बस की विंडशील्ड और खिड़कियां टूट गईं, जिससे लगभग 70,000 रुपये का नुकसान हुआ है। (Mumbai 16 year old boy created a ruckus with a sword, vandalized a government bus)

चाचा से मिली डांट तो मचाया उत्पात

घटना दोपहर करीब 3:10 बजे टैंक रोड, भांडुप पश्चिम की है। पुलिस के मुताबिक, किशोर को अपने चाचा से डांट मिली थी, जिसके बाद किशोर का पारा चढ़ गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उस पर चोरी का आरोप लगाया गया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। किशोर के इस उत्पात की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। (Mumbai 16 year old boy created a ruckus with a sword, vandalized a government bus)

Advertisements

पुलिस की गिरफ्तार में किशोर

हमले के दौरान बस ड्राइवर ज्ञानेश्वर राठौड़ ने समय रहते खुद को बचाया और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर सरकारी बाल सुधार गृह भेज दिया। किशोर के खिलाफ अब आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। (Mumbai 16 year old boy created a ruckus with a sword, vandalized a government bus)

बम्बई में ऑटो-टैक्सी चालक नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी, जानें क्या होगा एक्शन?

बता दें कि किशोर पर इससे पहले से भी मारपीट और शांति भंग करने जैसे मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं। इस घटना के दौरान पास में खड़े एक ऑटो और पानी के टैंकर के शीशे भी टूट गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पूरे मामले की और अधिक तहकीकात कर रही है। (Mumbai 16 year old boy created a ruckus with a sword, vandalized a government bus)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading