Mumbai मालाड़ पश्चिम के जनकल्याण नगर में समाजलक्षमी कार्यक्रमों के लिए भवन का निर्माण कार्य को लेकर, करोड़ों रुपये का दान देने वाली ज्येष्ठनागरिक पार्वती मितालिया और वरिया कुम्भार समाज के संस्थापक प्रवीण मोहन भाई कटोडिया का स्थानीय उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने सत्कार किया।
इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली-बोरीवली संस्था के लिए एक नया समाज कल्याण केन्द्र निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर ज्येष्ठनागरिक पार्वती मनुभाई मितालिया ने एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये का दान दिया है। इतनी बड़ी राशि दान के तौर पर समाज कल्याण कार्य में लगाने वाली पार्वती मनुभाई मितालिया का स्थानीय उत्तर मुंबई जिला के भाजपा (BJP) सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने उनका सत्कार कर उन्हें सम्मानित किया।
समाज कल्याण केंद्र के लिए ज़मीन खरीदा..
मालाड़ पश्चिम के जनकल्याण नगर में समाजलक्षी के कार्यक्रमो के लिए एक भवन का निर्माण होने जा रहा है। इस भवन निर्माण के लिए ज़मीन खरीदा गया है। पार्वती मनुभाई मितालिया ने एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये का दान देकर इस ज़मीन को खरीदने में मदद की है। इसको लेकर रविवार को संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने हिस्सा लेकर अपने हाथों से समाज हित में इतनी बड़ी राशि का दान देने वाली पार्वती मनुभाई मितालिया का सत्कार किया।
Mumbai Bmc: 17 से 18 अक्टूबर नहीं आएगा नलों में पानी, जाने कहां-कहां

Mumbai में वरिया कुम्भार समाज की स्थापना..
पिछले 31 सालों से वरिया कुम्भार समाज के लगभग 86 मंडल चला रहे संस्थापक प्रवीण भाई मोहनभाई कटोडिया को भी सांसद गोपाल शेट्टी सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी (MP Gopal Shetty) ने कहा, कि ‘समाजसेवी और दानदाता के कारण ही समाज और देश की उन्नति और सर्वांगीण विकास होता आ रहा है। मैं आदरणीय मातुश्री पार्वती बहन को सादर वंदन करते हुए, आशिर्वाद लेता हूं, की ऐसा ही विशाल हृदय और समाज के प्रति समर्पण हम सबको प्राप्त हो!’
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी, दान दाता पार्वती मनुभाई मितालिया, समाजसेवी प्रवीण भाई मोहन भाई कटोडिया, दामोदर वडगामा, समाजिक संस्था के सभी पदाधिकारी एवं ट्रस्टी के साथ भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर शाह आदि मान्यवर उपस्थित रहे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.