इस्माईल शेख
मुंबई- मालाड़ (पश्चिम), मालवनी, प्लॉट नंबर 3, बीएमसी कॉलोनी, अब्दुल हमीद रोड़, रुम नंबर 583 मैं हफ्ता वसूली का कार्यालय चलाने वाले जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद के साथ इनकी गैंग में शामिल साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड के लिए हफ्ता वसूली में मकोका के तहत गिरफ्तार सलीम फ्रुट और अमजद रेडकर के लिए ये लोग काम किया करते थे। दहशत के कारण पीड़ित पुलिस तक नहीं पहुंच पाते थे। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
अंडरवर्ल्ड का मालवनी कनेक्शन ..
सूत्र बताते हैं, कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रुट और अमजद रेडकर के गिरफ्तारी के बाद से इनकी कमर टूट चुकी थी। लेकिन मालवनी इलाके में अपना साम्राज्य कायम रखने के लिए ज़ाकिर डॉट कॉम ने अपने दोनों लड़को को साथ लेकर एक गैंग तैय्यार कर लिया। इस गैंग मे इलाके के कुछ बेरोजगार लुक्खों को भी शामिल कर लिया। ये गैंग, लोगों को कभी धारदार हथियार के बल पर तो कभी नाबालिग बच्चों और महिलाओं से झूठे पुलिस मुकदमे में फंसाना और डरा धमका कर हफ्ता वसूली करने का कारोबार करते थे। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
बताया जाता है, कि पुलिस की मुखबिरी जाकिर का मुख्य पेशा था। इसलिए भी लोग जाकिर और उसके लुक्खों से डरते थे। लेकिन मालवनी पुलिस थाने के नए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव के आते ही, लोगों में न्याय पाने की अपेक्षा जागी और लगातार ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके गैंग के खिलाफ शिकायतें सामने आने लगी। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
ताज़ा मामला ..
ताज़ा मामले के मुताबिक, 37 वर्षीय हारुन ऊमर शेख के घर में घुस कर अमीर जाकिर सैय्यद और उसके तीन साथियों ने फरियादी को लात घूंसों से पिटा और कहा कि “शाम तक अब्बा से मिलने ऑफिस पर आ जा नहीं तो इधरिच काट डालूंगा।” इलाके के लोगों से पता करने के बाद फरियादी जब जाकिर के ऑफिस पहुंचा तो वहां ज़ाकिर ने कॉलर पकड़ कर तीन-चार झापड़ जड़ दिए। ज़ाकिर ने फरियादी का घर हड़पने के लिए हारुन के परिवार को बंदी बनाकर हारुन को वकील के पास ज़ाकिर अपने मन मुताबिक कोर्ट के पेपर तैयार करने पर बाध्य किया। ऐसा नहीं करने पर ज़ाकिर के लड़कों द्वारा पूरे परिवार को काट डालने की धमकी दी। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
गोरेगांव पूर्व के दिंडोशी में झूठा मुकदमा पेश कर, वहां जबरन जाकिर के नाम बनाए गए मकान के पेपर पेश कर याचिका वापस लिया गया। यह सारा खेल हरून के परिवार को बंदी बनाकर किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने परिवार को बंदी बनाने के साथ उसके बीवी और बच्चियों पर हाथ भी उठाया। साथ ही ऐसा नहीं करने पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के झूठे पुलिस मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी गई। आखिरकार जाकिर और उसकी गैंग ने हरून का मकान ज़बरन खाली कराकर कब्जा कर लिया। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
मालवनी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण कांबळे ने हरून की फरियाद पर गुनाह रजिस्टर्ड क्रमांक 0377/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 364(A), 452, 367, 384, 385, 389, 420, 465, 467, 468, 471, 506(2), 504, 506, 120(B),34 के तहत मामला दर्ज कर जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दो बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद के साथ इनकी गैंग में शामिल और तीन लोगों को तलाश कर रही है। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
जाकिर के कारनामे ..
बता दें, कि 39 वर्षीय सलीम गौस शेख के पास से 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये हफ्ता वसूली मामले में फरार चल रहे हैं बाप और बेटों को पहले दिंडोशी सत्र न्यायालय और बाद में बम्बई उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया है। मामले को वापस लेने के लिए बाप और बेटों के लगातार धमकियों से सलीम का परिवार डरा हुआ है। वहीं दुसरे मामले में 37 वर्षीय फरियादी युनूस सोहेल शेख से हर महीने 30 हजार रुपये हफ्ता वसूली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें अबतक आरोपियों ने कुल 9 लाख एक हजार 499 रुपये वसूल कर चूकें हैं। युनूस के गले पर धारदार चौपर और कोयता लगाकर हफ्ता वसूली का खेल खेला गया है। ऐसे और कितने मामले प्रकाश में आना अभी बाक़ी है। मालवनी पुलिस ज़ाकिर डॉट कॉम और साथियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है। फिलहाल मालवनी इलाके में गुंडागर्दी कर दहशत फैलाने वाले फरार चल रहे हैं। (Mumbai Malvani police Station Crime News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.