Maharashtra: पायलट प्रोजेक्ट के तहत होने वाले स्कूली ऑनलाइन क्लास का मुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा- Jio TV, Google meet, online Education

  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रहेंगी सुविधा..
  • जिओ टीवी पर ऑनलाइन क्लास का प्रयोग..
  • 10 वीं, 12 वीं के रिज़ल्ट पर तेजी..
  • 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया कैसे होगी..

नितिन तोरस्कर
मुंबई-
राज्य में स्कूली शैक्षिक वर्ष की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से पायलेट प्रोजेक्ट शुरु करने के निर्देश दिए हुए थे! इसके लिए सोमवार 22 जून को उन्होंने जिओ टिवी (Jio TV) एवं गुगल मीट (Google meet) द्वारा किस प्रकार क्लास को भरा जा रहा है, इसका प्रत्यक्ष जायज़ा लिया और विद्यार्थियों से संवाद किया! मुख्यमंत्री ने इस मौके पर, अगले कुछ दिनों में शिक्षक विधायकों के साथ-साथ चयनित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को इसकी प्रस्तुतियां करते हुए उनसे भी सुझाव मांगने को कहा है! वीडियों कॉन्फ़्रेंस द्वारा मुख्यमंत्री की बैठक में राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ भी मौजूद थीं!

महाराष्ट्र सरकार ने चीन को दिया बड़ा झटका, 5 हजार करोड़ का करार स्थगित

Advertisements

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो रहेंगी सुविधा..
Maharashtra राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर कहा, कि ‘पहली से 12 वीं तक शैक्षणिक पाठशाला ऑनलाइन होने की वजह से उनके सभी उपकरणों की उचित क्षमता (capability) होनी चाहिए! साथ ही आसानी से ऑफलाइन भी उपलब्ध होना चाहिए इसको देखने के लिए कहा है! उन्होंने गुगल मीट पर एक ऑनलाइन क्लास का प्रत्यक्ष निरिक्षण किया और कहा कि ‘विद्यार्थियों को टेक्निकली प्रोबलम नही होनी चाहिए, अगर हुआ तो तुरंत इसपर निवारण करने के लिए टिम की जरुरत हो सकती है!’

महाराष्ट्र के स्कूल अनुदान एवं शिक्षकों की मांगों पर हुई बैठक, उपमुख्यमंत्री ने दिया निर्णय लिए जाने का आश्वासन

जिओ टीवी पर ऑनलाइन क्लास का प्रयोग..
जिओ टीवी (Jio TV) पर प्रायोगिक 10 वीं और 12 वीं के लिए दो चैनल तैयार किए गए हैं! साथ ही इसपर पहली से 12 वीं तक के लिए अलग से 5 चैनल की भी योजना बाई गई है, ऐसा बताया जा रहा है! साथ ही स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया, कि ‘ऑनलाइन (online Education) के अलावा दूरदर्शन पर भी दिन के 4 से 5 घंटे शिक्षा का समय (aducation hour) आयोजित किए जाने की योजना है!’

Maharashtra: घर की मालकिन ही निकली चोर, पहुंची हवालात, पति हैरान

10 वीं, 12 वीं के रिज़ल्ट पर तेजी..
इस बैठक में भाग लेने वाली महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्षा शकुंतला काले ने बताया की, पिछली 20 मार्च 10 वीं की परिक्षा में 17 लाख 65 हजार 898 और 12 वीं की परिक्षा में 15 लाख 5 हजार 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया था! 12 वीं के सभी पेपर “कोरोना” के “लॉकडाउन” से पहले समाप्त हो चुके थे! लेकिन 10 वीं का आखरी भूगोल का पेपर नही हो पाया था! फिर भी अब रिज़ल्ट की प्रकृया तेजी से की जा रही है! जिसमे 12 वीं के लिए 15 जुलाई और 10 वीं की जुलाई के अंत तक प्रकाशित कर दिए जाएंगे! उन्होंने कहा की, इस कोरोना की स्थिति में भी 97 प्रतिशत उत्तर पत्रिका (answer paper) जमा कर लिया गया है! स्केनिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है!

Mumbai: पूरी तरह से उत्तर मुंबई को “लॉकडाउन” नहीं किया गया है, सिर्फ “कंटेन्मेंट ज़ोन” रहेंगे सील- मनपा उपायुक्त शंकरवार

11 की प्रवेश प्रक्रिया कैसे होगी..
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया के सवालों पर जवाब देते हुए, विभाग के अधिकारियों ने बताया की, 10 वीं के रिज़ल्ट के बाद लगभग देड़ महिन तक 11 वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलने वाली है! इस साल से इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किया जा रहा है! इसमें विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन फिस प्रक्रिया, डिजिटल किताबें, मोबाइल एप ऐसी नई सुविधा मुहैया कराए जाने वाली है! अधिकारीयों ने यह भी बताया कि 1 जुलाई से कॉलेजों के पंजीकरण सत्र शुरू हो जाएंगे! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा, कि ‘मुंबई, पुणे, नागपूर, औरंगाबाद, अमरावती, नासिक में यह प्रक्रिया ऑनलाइन चलाने वाले हैं! इसके साथ ही दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऑनलाइन ही चलाए जाऐंगे! उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि ‘इसमें किसी भी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए!’

बनावटी पासपोर्ट से रहें सावधान, बढ़ती घटनाओं पर “महाराष्ट्र सायबर सेल की अपील


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading